latest updates

latest updates

TGT FINAL RESULT: 678 युवा बने अंग्रेजी के टीजीटी शिक्षक

 इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 अंग्रेजी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में
बालक वर्ग में 618 और बालिका वर्ग में 60 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर स्कूल आवंटन के लिए जल्द बुलाया जाएगा।1चयन बोर्ड की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि बालक वर्ग में सामान्य के 284, पिछड़ा वर्ग के 166 व अनुसूचित जाति के 166 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के दो अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। ऐसे ही बालिका वर्ग में सामान्य की 24, पिछड़ा वर्ग की 18 व अनुसूचित जाति की 18 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड व कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। इसकी लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2015 को हुई थी, उसमें करीब सत्तर हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates