Breaking Posts

Top Post Ad

नयी कैबिनेट के गठित होने के साथ ही एक प्रयोजन टेट 2011 पूर्ण समायोजन

मेरा मानना है कि नयी कैबिनेट के गठित होने के साथ ही या उससे पूर्व ही हमें अपने मांगों को नयी सरकार के समक्ष रखने की योजना अभी तत्काल से बनानी होगी जिसमें की मांगे निम्नवत हो
1 72825 भर्ती जल्द से जल्द पूर्ण कराई जाए
2 माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अब तक के समस्त आदेशो का अनुपालन तत्काल सुनिश्चित कराया जाये
3 जो भी लो 2011 में आवेदन किये है उनकी सभी लोगो को भर्ती किया
4 सरकार सुप्रीम कोर्ट में स्वयं मामले के त्वरित निस्तारण हेतु पहल करे
5 यदि कही से पद न होने की बात सामने आती है तो तुरंत पद सृजित करे क्योंकि sm के मामले में ऐसा हो चूका है बिना पद सृजन की भर्ती हुयी है हम फिर भी पद सृजन की प्रतीक्षा करेंगे
6 शीघ्रातिशीघ्र 2012 विज्ञापन का पैसा जो अभ्यर्थियों ने दिया है उसे लौटाया जाए
7 अन्य जो सरकार को उचित लगे
आप सभी और जो भी सुझाव हो या कोई त्रुटि हो इसमें कॉपी एडिट करते हुए एक दृढ नेतृत्व के साथ योजना बनाये जिसमे कोई एक दूसरे का प्रतिद्वंदी न हो एक प्रयोजन टेट 2011 पूर्ण समायोजन
अनिल जायसवाल बलिया (adv)
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook