Advertisement

72825 भर्ती शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र लौटाने की मांग

रामपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने 72825 भर्ती शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र लौटाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों का कहना था कि प्रदेश में करीब ढाई साल पहले 72825 शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इन शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी हो गया है, लेकिन अब तक शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र वापस नहीं किए हैं। शिक्षक अपने प्रमाण पत्रों की मांग कर रहे हैं, लेकिन अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। कहा कि यदि शीघ्र ही शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र वापस नहीं किए गए, तो 21 अप्रैल को शिक्षक बीएसए कार्यालय में एकत्र हो जाएंगे। जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू और जिलामंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news