डीपीएड प्रशिक्षण कालेजों में कल से शुरू होंगे प्रवेश, खाली सीटें प्रतीक्षा सूची से एक से छह मई तक भरने के

इलाहाबाद : डिप्लोमा इन फिजिकल एजूकेशन यानी डीपीएड में प्रवेश के दावेदार तैयारी पूरी कर लें। प्रदेश के प्रशिक्षण कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू करने के आदेश जारी हो गए हैं। सभी सीटें 29 अप्रैल तक भरे जाने के दिए गए हैं।
यह भी है कि यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो प्रतीक्षा सूची से एक से छह मई के बीच वह भी भर ली जाएं।परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने प्रदेश के राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामपुर, इलाहाबाद, लखनऊ व जौनपुर के कालेजों को डीपीएड प्रशिक्षण 2014-15 सत्र के लिए विस्तृत जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन में जिन अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प दिया है ऐसे सभी चयनित अभ्यर्थियों की वर्गवार व श्रेणीवार शैक्षिक गुणांक के अवरोही क्रम में और संस्थान को आवंटित सीटों के सापेक्ष सूची भेजी गई है। यही नहीं अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार व शारीरिक दक्षता मापन के समय जो शैक्षिक अभिलेख उपलब्ध कराए थे वह भी संस्थानों को भेज दिए गए हैं। दिया गया है कि प्राचार्य अभिलेखों का मिलान करने के बाद 14 से 29 अप्रैल तक प्रवेश प्रक्रिया हर हाल में पूरी कर लें। सचिव ने यह भी दिया है कि यदि सभी सीटें तय सूची और समय में नहीं भर पाती हैं तो उसके लिए 20 फीसद अभ्यर्थियों की प्रतीक्षारत सूची अलग से भेजी गई है। उससे एक से छह मई के बीच प्रवेश दिलाएं। यह भी कहा गया है कि प्रशिक्षण महाविद्यालय चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने के लिए दूरभाष पर प्रवेश कार्यक्रम से अवगत कराएं। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित महाविद्यालय प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines