फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी को दी दबिश,फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने वालों की आई सामत

(अंबेडकरनगर) : फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षक की नौकरी करने वाले 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है। इस मामले में चल रहे मुकदमों में न्यायालय द्वारा गैरजमानती वारंट जारी होने पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, हालांकि वह हाथ नहीं लगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पंजीकृत कराए गए इस प्रकरण में आधा दर्जन धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तीन वर्ष पूर्व दर्ज इस मुकदमें में दर्शाया गया है कि शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र गोकुलपुर में आरोपियों हरिप्रसाद चंदनपुर, अरुण कुमार जैदपुर, अवधेश कुमार चक्रसेनपुर, रामतिलक मिर्जापुर, दुर्गाप्रसाद कनौजिया अरियाबाजार, मंतूराम मुंगरी, सुरेश कुमार मित्तूपुर, विनोद कुमार कटेहरी, जयप्रकाश लोरपुर, रामरुद्र खानशाहपुर, संजय कुमार भावपुर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकारी विद्यालयों में नौकरी करना शुरू कर दिया था। 1छानबीन में उक्त लोगों के कतिपय प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। इस पर आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैरजमानती वारंटी जारी किए जाने के बाद गिरफ्तारी का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी घरों से फरार हैं। शीघ्र ही उनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई का आदेश न्यायालय से प्राप्त कर अगली कार्रवाई की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines