शिक्षक भर्ती पर रोक के विरोध में चयन बोर्ड पर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि एडेड कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के लिए टीजीटी-पीजीटी 2013 के सभी परिणाम अब तक घोषित नहीं हो सके हैं।
2016 की भर्ती के लिए आवेदन तो लिए लेकिन परीक्षा तिथि फाइनल नहीं हो सकी है। सभी भर्तियों पर रोक लगने के बाद से लाखों युवाओं में निराशा है। चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों में फैसला नहीं होता है तो छात्र व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया। प्रदर्शन में शामिल आइसा के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के बजाय रोजगार पर रोक लगा रही है। प्रदेश के सभी आयोगों पर रोक लगाकर सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment