संक्षिप्त विवरण :
प्रथम चरण में CA 4347-4375/14 पर आर्डर रिज़र्व हुआ ।
सरकार से कोर्ट ने पूंछा कि आदेश में क्या कमी है तो सरकार ने कहा कि मेरा संशोधन 15 रद्द किया गया है , उसे बहाल किया जाए ।
KS सूरी ने 841 और KTS तुलसी ने 99000 भर्ती मेंशन कराया क्योंकि यह भर्ती भी CA के फैसले पर निर्भर है ।
द्वितीय चरण में शिक्षामित्र विवाद में सरकार और शिक्षामित्र सुने गये ।
बीएड की तरफ से सर्विस रूल का मुद्दा उठा जिसे कोर्ट ने शिक्षामित्र विवाद सुनने के बाद सुनने को कहा ।
याची राहत पाये पीजी बेस के याचियों ने अपने मुकदमे में कोई भी विरोध न होने के कारण सफलता पाई ।
शिक्षामित्र की तरफ से सभी पक्षों को रखने के बाद तीन सवालों का जवाब प्रतिवादियों को देना है
1. शिक्षामित्रों को हटाने के पहले उनको नोटिस नही दिया गया ।
2. RTE एक्ट सेक्शन 23(2) में इनके लिए छूट दी गयी ।
3. नियुक्ति की योग्यता को परिभाषित करने वाली सर्विस रूल की क्लॉज़ 8 में इनको जगह मिली है ।
अतः नियुक्ति के हकदार हैं ।
इसके बाद 72825 भर्ती में रूल के विपरीत दस फीसदी कोटा देने का मुद्दा सुना जाएगा ।
इस मुद्दे को शिक्षामित्र भी बता सकते हैं कि जब वो अवैध हैं तो वर्ष 2007 से 2011 तक शिक्षक भर्ती में उन्हें दस फीसदी कोटा क्यो मिला ?
यहां तक कि 72825 भर्ती रूल पर होने के बावजूद भी उसमे कोटा दिया गया है ।
उक्त विज्ञप्ति को एकल बेंच ने रूल पर न होने के कारण सरकार से रद्द करवा दिया था मगर खंडपीठ ने रुल पर बताकर बहाल किया मगर सरकार ने रूल फॉलो नही किया ।
इससे जिसको नुकसान हुआ वे भी राहत मांगेंगे ।
इसके बाद 99132 भर्ती का मामला सुना जाएगा और गाइडलाइन की 9ब की व्याख्या होगी ।
मामला जुलाई में भी जा सकता है ।
जो भी भर्ती निरस्त होगी उन पदों को वर्तमान रिक्तियों में जोड़कर टीईटी 2011 समेत सभी टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों में प्रतिस्पर्द्धा से नियुक्ति की प्रक्रिया की संभावना है
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
प्रथम चरण में CA 4347-4375/14 पर आर्डर रिज़र्व हुआ ।
सरकार से कोर्ट ने पूंछा कि आदेश में क्या कमी है तो सरकार ने कहा कि मेरा संशोधन 15 रद्द किया गया है , उसे बहाल किया जाए ।
- हिमांशु राणा- सुप्रीम कोर्ट में भी वही हुआ जो हाई कोर्ट के अंत मे हुआ
- जब राजस्थान में भी शिक्षा मित्रों को रियायत नहीं मिली, तो क्या सुप्रीम कोर्ट UP मे कोई रियायत देगा, RAJ HC चीफ जस्टिस बेंच नेऑर्डर में कठोर निर्णय दीया
- चार साल में भर्ती होंगे 1.30 लाख पुलिसवाले : योगी जी किया ऐलान
- शिक्षामित्रों की माननीय सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अपने अंतिम चरण में: कल तक कि सुनवाई के सारांश
- UPTET SHIKSHAMITRA: सुप्रीमकोर्ट की बहस पर पूरा दिन कान लगाये रहे शिक्षक
- अब ऑनलाइन बनेंगे वेतन बिल, योगी सरकार बोझ करेगी कम
KS सूरी ने 841 और KTS तुलसी ने 99000 भर्ती मेंशन कराया क्योंकि यह भर्ती भी CA के फैसले पर निर्भर है ।
द्वितीय चरण में शिक्षामित्र विवाद में सरकार और शिक्षामित्र सुने गये ।
बीएड की तरफ से सर्विस रूल का मुद्दा उठा जिसे कोर्ट ने शिक्षामित्र विवाद सुनने के बाद सुनने को कहा ।
याची राहत पाये पीजी बेस के याचियों ने अपने मुकदमे में कोई भी विरोध न होने के कारण सफलता पाई ।
शिक्षामित्र की तरफ से सभी पक्षों को रखने के बाद तीन सवालों का जवाब प्रतिवादियों को देना है
1. शिक्षामित्रों को हटाने के पहले उनको नोटिस नही दिया गया ।
2. RTE एक्ट सेक्शन 23(2) में इनके लिए छूट दी गयी ।
3. नियुक्ति की योग्यता को परिभाषित करने वाली सर्विस रूल की क्लॉज़ 8 में इनको जगह मिली है ।
अतः नियुक्ति के हकदार हैं ।
इसके बाद 72825 भर्ती में रूल के विपरीत दस फीसदी कोटा देने का मुद्दा सुना जाएगा ।
इस मुद्दे को शिक्षामित्र भी बता सकते हैं कि जब वो अवैध हैं तो वर्ष 2007 से 2011 तक शिक्षक भर्ती में उन्हें दस फीसदी कोटा क्यो मिला ?
यहां तक कि 72825 भर्ती रूल पर होने के बावजूद भी उसमे कोटा दिया गया है ।
उक्त विज्ञप्ति को एकल बेंच ने रूल पर न होने के कारण सरकार से रद्द करवा दिया था मगर खंडपीठ ने रुल पर बताकर बहाल किया मगर सरकार ने रूल फॉलो नही किया ।
इससे जिसको नुकसान हुआ वे भी राहत मांगेंगे ।
इसके बाद 99132 भर्ती का मामला सुना जाएगा और गाइडलाइन की 9ब की व्याख्या होगी ।
मामला जुलाई में भी जा सकता है ।
जो भी भर्ती निरस्त होगी उन पदों को वर्तमान रिक्तियों में जोड़कर टीईटी 2011 समेत सभी टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों में प्रतिस्पर्द्धा से नियुक्ति की प्रक्रिया की संभावना है
- Shikshamitra: आज की सुनवाई का विस्तृत सार दुर्गेश प्रताप की कलम से
- 2 मई से शिक्षामित्र में सुनवाई तक इन मुद्दों पर हुई बहस: माधब की कलम से
- शिक्षामित्र मामले में अब 'क्वेश्चन ऑफ लॉ' पर होगी बहस! कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ कॉलिन गोंसाल्विस को मंगलवार को बहस करने का समय दिया
- शिक्षा मित्र समायोजन रद्द होने की मुख्य वजह उमा देवी केस का विश्लेषण: उमा देवी केस जो कि शिक्षा मित्र समायोजन में सबसे बड़ी बाधा है। समायोजन क्यों सम्भव नहीं है और क्यों खुली भर्ती आवश्यक है, जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें।
- शांति भूषण जी द्वारा शिक्षामित्रों के समायोजन के बचाव में बहुत शानदार पैरवी : मयंक तिवारी बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- मंगलवार को केस फाइनल होने की संभावना : आज की सुनवाई खत्म......मुख्य बिंदु
- शिक्षा मित्र अवैध समायोजन मामला : कोर्ट ने शान्ति भूषण के तर्कों को नोट किया परंतु असहमत दिखी
- उत्तर प्रदेश में भी भूकम्प की आवश्यकता है-जस्टिस दीपक मिश्रा
- शिक्षा मित्र चले त्रिपुरा केस की राह पर : शिक्षामित्रो की बहस पूरी 15-16 और वर्गिकरन सहित
- सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई के विवरण: टीम उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ एंड बी.टी.सी. एसोसिएट्स की कलम से
- सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों की बार्षिक स्थानान्तरण नीति 2017-18
- आज शिक्षामित्रों की बहस का सार गाजी इमाम आला की कलम से....
- अब रेस्पोंडेंट पक्ष सुना जायेगा , साथ ही 15 व् 16 वे संसोधन पर होगी बहस : जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
- शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द होने के कगार पर , वकील आज नाकाम हो गए
- Shikshamitra news: शिक्षामित्र मामले की आज की सुनवाई खत्म: यह रहे आज की बहस के मुख्य बिंदु
- SM से पहले होगें ७२८२५ टेट वाले अंसम्वैधानिक घोषित , ७२८२५ टेट मेरिट का विग्यापन खतरे के घेरे मे
- Breaking : एस के पाठक की वजह से टेट मेरिट पर भर्ती ६६००० लोगों पर गिर सकती है गाज जबकि उनके हित मे फैसला था सुरक्छित
- शिक्षामित्रों की सुनवाई के बाद UPTET समायोजन नेता हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments