ठीक है आपने शिक्षामित्रो को अप्पोइन्ट किया 2010 के पहले, लेकिन अध्यापक तो आपने इन्हें 2010 के बाद में बनाया। तो क्यों न लागू हो इनपे rte एक्ट. जज साहब पूछे
नियुक्ति आर्डर /प्रक्रिया के कागजात दोनों जस्टिस देख रहे, आरक्षण नियम का पालन नहीं हुआ इनकी नियुक्ति में - कोर्ट
बिटीसी के वकील प्रदीप कांत ने 309 आर्टिकल बीच मे मेंशन कर ,जज का माइंड चंद्रचूड़ के ऑर्डर पर डाइवर्ट किया, जज साहब ऑर्डर का वो पेज पढ़ते हुए।
आप कैसे कह सकते है कि के para टीचर है। शिक्षामित्र नियुक्ति के समय क्या किसी ऐसे टर्म(para टीचर) लिखित रिकॉर्ड है इन शिक्षामित्रो के लिए, या ये भी 2010 के बाद आप लोगो ने स्वयं बना लिया,क्या शिक्षामित्रो और रिक्रूटमेंट ऑथरिटी को पता है para टीचर क्या होता है, काइंडली describe the डेफिनेशन ऑफ पर टीचर रेगार्डिंग सर्विस रूल। एंड हाऊ इटस इम्पोज़ न sikshamitras।
Art 309 yahi hai... Appointments and condition of recruitment.
आई can't अवॉयड ncte गाइड लाइन para 12A- यू यू ललित। इफ they had बीटीसी डिग्री then व्हाई दे are वेटिंग फ़ॉर समायोजन, आफ्टर 2010 there are many opportunities 2 participate in tet exam, in tripura case I m totally favoured tet exam, it should be mandatory , n
यू॰यू॰ ललित ने सुप्रीम कोर्ट में 10 वर्ष से अधिक प्रैक्टिस की है... जब ये वक़ील थे तब इनकी गिनती सुप्रीम कोर्ट के टॉप वकीलों में होती थी... शिक्षामित्रों की हर दलील को ललित जी एक लाइन बोलकर डस्टबीन में डाल रहे हैं... याद रहे आपकी तरफ़ से जज ख़ुद बहस कर रहा है....।
कपिल सिब्बल बहस करते हुए.. कोर्ट किसी भी प्रकार का कोई रेस्पॉन्स नही दे रही अब..
ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे न्यायालय मन बना चुका है..।
on each point of view of court ""smayojan" being voileting the apointement act of state1981
#शिक्षामित्रों का समायोजन किसी भी कीमत पर तर्क संगत नहीं, सारा वक़्त शिक्षामित्रों की रस्म अदायगी में जाया हो रहा है। एकेडमिक विवाद पर सुनवाई अगली तिथि में होने की प्रबल सम्भावना।
अभी भी शिक्षामित्र केस पर सुनवाई जारी..
बीएड के वकील क्रॉस कर याची वाला टॉपिक बोल गए,जज गुस्से में "pls stop interfering in others arguments, it was mentioned at that day...We will listen dat matter too. But after shikshamitra matter".
अभी भी शांति भूषण जी बोल रहे हैं जबकि उन्हें आर टी ई के एक्ट के मामले में कपिल सिबल सर को मौका देना चाहिए। और खुद बैठ जाना चाहिए। क्योंकि कपिल सिब्बल सर ही आरटीई एक्ट के जनक हैं। उन्हें सबसे ज्यादा जानकारी है। जबकि कोर्ट भी उन्हें तीन बार टोक चुकी है कि आप अपनी बात जल्दी पूरा कीजिए अन्य वकीलों को बोलने का मौका दिया जाए।
राम जेठमलानी जी को बोलने का मौका नहीं दिया गया इसलिए वह कोर्ट रूम से बाहर चले गए हैं। कोर्ट ने कहा कि जो एक बार अपना पक्ष रख चूका उसे दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।
बिग ब्रेकिग- समायोजन की बहस टेट नॉन टेट पर आ गई है!
बिटीसी के वकील प्रदीप कांत ने 309 आर्टिकल बीच मे मेंशन कर ,जज का माइंड चंद्रचूड़ के ऑर्डर पर डाइवर्ट किया, जज साहब ऑर्डर का वो पेज पढ़ते हुए।
कोर्ट केवल दो मुद्दों पर ज्यादा फोकस कर रहा है, tet और खुली भर्ती - टेट के पक्ष मे ललित जी
शायद टेट लागू होने के पूरे आसार ये केस खुली भर्ती की ओर अग्रसर होता दिखाई दे रहा है दोस्तो
Judje- shikshamitra are on service rule or not , Petitioner lawyer- sir trainee teachers, 66500 are also not following service rule.
शांति भूषण जी ने 1999-2010 तक शिक्षा मित्र के सभी शासनादेश पढने शुरू किये, जज साब ने पढने से रोक दिया , पॉइंट 2 पॉइंट arguments करिए
वकीलों के चहरे पे हतासा ओर निराशा इस बात का संकेत है शिक्षा मित्रों का बचना नामुमकिन है, चंद्रचूर्ण जी के आर्डर के अकाट्य साबित होगा
-RTE एव-ट के अनुसार ही भतिॅयाँ होगी---------- इसके नियम सबको पता है--------- खेल खेल धीरे धीरे खतम-------
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के सीनियर अधिवक्ता श्री शांति भूषण जी द्वारा कोर्ट को बताया गया की आनंद कुमार यादव एवं शिव कुमार पाठक जिनके द्वारा अपील किया गया है उनको नौकरी मिल चुकी है एवं उनका कोई लोकस ही नहीं बन रहा है शिक्षामित्रों को चैलेंज करने का इस संबंध में आवश्यक डॉक्यूमेंट कोर्ट को उपलब्ध कराए गए कि दोनों ही सर्विस में है एवं अपने स्थानों पर कार्य कर रहे हैं | कौशल कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ |
एस के पाठक की वजह से टेट मेरिट पर भर्ती ६६००० लोगों पर गिर सकती है गाज जबकि उनके हित मे फैसला था सुरक्षित । SM केस मे आज दिनांक ५ मई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा SM मामले की सुनवाई के बीच एक सीनियर वकील बेशिक शिक्छा नियमावली एवं विग्यापन एवं संशोधन १२ की व्याख्या ऐसी की , कि ७२८२५ टेट मेरिट का विग्यापन आ गया खतरे के घेरे मे । SM से पहले होगें ७२८२५ टेट वाले अंसम्वैधानिक घोषित । शुभ बरेलवी सुप्रीम कोर्ट भारत ।
सलमान खुर्शीद भी सर पटक कर #बाहर चले गए_ आज की सुनवाईं अंतिम चरण में आज पूरा का पूरा अपने पक्ष में रहा ।
जय हो विजय हो
सुनवाई आज भी पूरी नही हो पायी... शिक्षामित्र मामला सोमवार को जारी रहेगा।
आपकी दुवाओ के कारण इंसाफ मिल ही गया मुझे कोर्ट ने कहा सपना बेवफा हैं अर्थात इसका समायोजन रद्द होगा एस के पाठक की वजह से टेट मेरिट पर भर्ती ६६००० लोगों पर गिर सकती है गाज जबकि उनके हित मे फैसला था सुरक्छित । SM केस मे आज दिनांक ५ मई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा SM मामले की सुनवाई के बीच एक सीनियर वकील बेशिक शिक्छा नियमावली एवं विग्यापन एवं संशोधन १२ की व्याख्या ऐसी की , कि ७२८२५ टेट मेरिट का विग्यापन आ गया खतरे के घेरे मे । SM से पहले होगें ७२८२५ टेट वाले अंसम्वैधानिक घोषित ।
सुप्रीम कोर्ट भारत ।
शिक्षामित्रों की तरफ़ से सीनियर अधिवक्ताओ की कतार लगी हुई है..... इनके सभी अधिवक्ता बारी-बारी से अपना पक्ष रख रहे हैं। न्यायपालिका सभी को पर्याप्त समय और मौक़ा देती है इसलिये मामला लम्बा चल रहा है..। संयम बनाकर रखिये.... अन्ततः सुप्रीम कोर्ट शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त ही करेगा...। शनिवार और रविवार कोर्ट बन्द रहता है इसलिए अब सोमवार से सुनवाई कंटिन्यू होगी...
धन्यवाद।
बहस सोमवार को कंटिन्यू होगी दोपहर दो बजे से , आज शिक्षा मित्रों के समस्त पक्ष सुन लिए गए हैं कोई एक दो वकील ही बचे हैं जो कि अब रिपीट नहीं कर सकते हैं बोली हुई बात उसके बाद हमारा पक्ष सोमवार को सुना जाएगा फिर मंगलवार को इनको पुनः सुनकर कोर्ट कंक्लूड करेगा ऑपरेटिव पार्ट , बाकी आज कोर्ट में वही हुआ जो हाई-कोर्ट में अंत में हुआ था लेकिन मा० न्यायाधीश केवल तर्कों पर बहस करने को कह रहे हैं
प्रिय साथियो
धैर्य बनाये रखे खबर पाने और forward करने मे मशगूल ही न रहे सच्चाई के लिए कोर्ट की समाप्ति की प्रतीक्षा करे अभी शान्ति भूषण जी ही शिक्षा मित्रो का पक्ष मजबूती से रख रहे है ।
आपका
शिव श्याम मिश्र
प्रांतीय प्रवक्ता
Uppsms के अधिवक्ता श्री शान्ति भूषण जी से न्यायमूर्ति श्री यू.यू.ललित जी से सेक्शन 23(2) पर अपना ओपिनियन माँगा है ! पुनीत
मेरे हिसाब से समायोजन बच गया लेकिन टेट की किताब निकालकर कैयारी शुरू कर दो 5 साल का समय मिलेगा - तीरथ
यूपी के शिक्षामित्र मामले में आज भी हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट शिक्षामित्रों के बकीलों के किसी भी तर्क को नहीं माना कहा इनकी नियुक्ति ही अबैध है,इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही समायोजन को ठहरा चुका अबैध, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा-
Honorable Justice Uday Umesh Lalit ji said that the advertisement of Shikit Mitra is illegal. "Shikitamitra Appointment Valeting All Rules Please Do not West The Time" - YouYu Lalit
* उत्तर प्रदेश में भी भूकम्प की आवश्यकता है-जस्टिस दीपक मिश्रा।
* योग्यता पर अयोग्यता की नियुक्ति नही हो सकती-जस्टिस यू.यू.ललित।
* शिक्षकों की नियुक्ति में खुली प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए-जस्टिस आदर्श कुमार गोयल।
* शिक्षामित्रों की समस्या का न्यायोचित तरीके से तीन माह अंदर समाधान किया जाएगा-बीजेपी का घोषणापत्र।
* शिक्षामित्र स्किम का विज्ञापन अवैध-जस्टिस यू.यू.ललित।
मित्रों,सु:खद स्तिथि यह है कि शिक्षामित्रों के अवैध समायोजन पर रोक लेने वाले हम सभी के स्टार एडवोकेट श्री आनन्द नंदन जी को अपनी बात रखने का अवसर नही दिया जा पा रहा क्योकि इस अवसर की कमान स्वयं जस्टिस यू.यू.ललित जी सम्भाल रखे हैं और उन्होंने रामजेठमलानी, शांतिभूषण, कपिलसिब्बल, सलमानखुर्शीद, जयंत भूषण, पी.चिदम्बरन आदि अनेकों सीनियर्स एडवोकेट्स की दलीलों का काउंटर स्वयं ही किया।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- हिमांशु राणा- सुप्रीम कोर्ट में भी वही हुआ जो हाई कोर्ट के अंत मे हुआ
- जब राजस्थान में भी शिक्षा मित्रों को रियायत नहीं मिली, तो क्या सुप्रीम कोर्ट UP मे कोई रियायत देगा, RAJ HC चीफ जस्टिस बेंच नेऑर्डर में कठोर निर्णय दीया
- चार साल में भर्ती होंगे 1.30 लाख पुलिसवाले : योगी जी किया ऐलान
- शिक्षामित्रों की माननीय सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अपने अंतिम चरण में: कल तक कि सुनवाई के सारांश
- UPTET SHIKSHAMITRA: सुप्रीमकोर्ट की बहस पर पूरा दिन कान लगाये रहे शिक्षक
- अब ऑनलाइन बनेंगे वेतन बिल, योगी सरकार बोझ करेगी कम
नियुक्ति आर्डर /प्रक्रिया के कागजात दोनों जस्टिस देख रहे, आरक्षण नियम का पालन नहीं हुआ इनकी नियुक्ति में - कोर्ट
बिटीसी के वकील प्रदीप कांत ने 309 आर्टिकल बीच मे मेंशन कर ,जज का माइंड चंद्रचूड़ के ऑर्डर पर डाइवर्ट किया, जज साहब ऑर्डर का वो पेज पढ़ते हुए।
आप कैसे कह सकते है कि के para टीचर है। शिक्षामित्र नियुक्ति के समय क्या किसी ऐसे टर्म(para टीचर) लिखित रिकॉर्ड है इन शिक्षामित्रो के लिए, या ये भी 2010 के बाद आप लोगो ने स्वयं बना लिया,क्या शिक्षामित्रो और रिक्रूटमेंट ऑथरिटी को पता है para टीचर क्या होता है, काइंडली describe the डेफिनेशन ऑफ पर टीचर रेगार्डिंग सर्विस रूल। एंड हाऊ इटस इम्पोज़ न sikshamitras।
Art 309 yahi hai... Appointments and condition of recruitment.
आई can't अवॉयड ncte गाइड लाइन para 12A- यू यू ललित। इफ they had बीटीसी डिग्री then व्हाई दे are वेटिंग फ़ॉर समायोजन, आफ्टर 2010 there are many opportunities 2 participate in tet exam, in tripura case I m totally favoured tet exam, it should be mandatory , n
यू॰यू॰ ललित ने सुप्रीम कोर्ट में 10 वर्ष से अधिक प्रैक्टिस की है... जब ये वक़ील थे तब इनकी गिनती सुप्रीम कोर्ट के टॉप वकीलों में होती थी... शिक्षामित्रों की हर दलील को ललित जी एक लाइन बोलकर डस्टबीन में डाल रहे हैं... याद रहे आपकी तरफ़ से जज ख़ुद बहस कर रहा है....।
कपिल सिब्बल बहस करते हुए.. कोर्ट किसी भी प्रकार का कोई रेस्पॉन्स नही दे रही अब..
ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे न्यायालय मन बना चुका है..।
on each point of view of court ""smayojan" being voileting the apointement act of state1981
#शिक्षामित्रों का समायोजन किसी भी कीमत पर तर्क संगत नहीं, सारा वक़्त शिक्षामित्रों की रस्म अदायगी में जाया हो रहा है। एकेडमिक विवाद पर सुनवाई अगली तिथि में होने की प्रबल सम्भावना।
अभी भी शिक्षामित्र केस पर सुनवाई जारी..
बीएड के वकील क्रॉस कर याची वाला टॉपिक बोल गए,जज गुस्से में "pls stop interfering in others arguments, it was mentioned at that day...We will listen dat matter too. But after shikshamitra matter".
अभी भी शांति भूषण जी बोल रहे हैं जबकि उन्हें आर टी ई के एक्ट के मामले में कपिल सिबल सर को मौका देना चाहिए। और खुद बैठ जाना चाहिए। क्योंकि कपिल सिब्बल सर ही आरटीई एक्ट के जनक हैं। उन्हें सबसे ज्यादा जानकारी है। जबकि कोर्ट भी उन्हें तीन बार टोक चुकी है कि आप अपनी बात जल्दी पूरा कीजिए अन्य वकीलों को बोलने का मौका दिया जाए।
राम जेठमलानी जी को बोलने का मौका नहीं दिया गया इसलिए वह कोर्ट रूम से बाहर चले गए हैं। कोर्ट ने कहा कि जो एक बार अपना पक्ष रख चूका उसे दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।
बिग ब्रेकिग- समायोजन की बहस टेट नॉन टेट पर आ गई है!
बिटीसी के वकील प्रदीप कांत ने 309 आर्टिकल बीच मे मेंशन कर ,जज का माइंड चंद्रचूड़ के ऑर्डर पर डाइवर्ट किया, जज साहब ऑर्डर का वो पेज पढ़ते हुए।
कोर्ट केवल दो मुद्दों पर ज्यादा फोकस कर रहा है, tet और खुली भर्ती - टेट के पक्ष मे ललित जी
शायद टेट लागू होने के पूरे आसार ये केस खुली भर्ती की ओर अग्रसर होता दिखाई दे रहा है दोस्तो
Judje- shikshamitra are on service rule or not , Petitioner lawyer- sir trainee teachers, 66500 are also not following service rule.
शांति भूषण जी ने 1999-2010 तक शिक्षा मित्र के सभी शासनादेश पढने शुरू किये, जज साब ने पढने से रोक दिया , पॉइंट 2 पॉइंट arguments करिए
वकीलों के चहरे पे हतासा ओर निराशा इस बात का संकेत है शिक्षा मित्रों का बचना नामुमकिन है, चंद्रचूर्ण जी के आर्डर के अकाट्य साबित होगा
-RTE एव-ट के अनुसार ही भतिॅयाँ होगी---------- इसके नियम सबको पता है--------- खेल खेल धीरे धीरे खतम-------
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के सीनियर अधिवक्ता श्री शांति भूषण जी द्वारा कोर्ट को बताया गया की आनंद कुमार यादव एवं शिव कुमार पाठक जिनके द्वारा अपील किया गया है उनको नौकरी मिल चुकी है एवं उनका कोई लोकस ही नहीं बन रहा है शिक्षामित्रों को चैलेंज करने का इस संबंध में आवश्यक डॉक्यूमेंट कोर्ट को उपलब्ध कराए गए कि दोनों ही सर्विस में है एवं अपने स्थानों पर कार्य कर रहे हैं | कौशल कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ |
एस के पाठक की वजह से टेट मेरिट पर भर्ती ६६००० लोगों पर गिर सकती है गाज जबकि उनके हित मे फैसला था सुरक्षित । SM केस मे आज दिनांक ५ मई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा SM मामले की सुनवाई के बीच एक सीनियर वकील बेशिक शिक्छा नियमावली एवं विग्यापन एवं संशोधन १२ की व्याख्या ऐसी की , कि ७२८२५ टेट मेरिट का विग्यापन आ गया खतरे के घेरे मे । SM से पहले होगें ७२८२५ टेट वाले अंसम्वैधानिक घोषित । शुभ बरेलवी सुप्रीम कोर्ट भारत ।
सलमान खुर्शीद भी सर पटक कर #बाहर चले गए_ आज की सुनवाईं अंतिम चरण में आज पूरा का पूरा अपने पक्ष में रहा ।
जय हो विजय हो
सुनवाई आज भी पूरी नही हो पायी... शिक्षामित्र मामला सोमवार को जारी रहेगा।
आपकी दुवाओ के कारण इंसाफ मिल ही गया मुझे कोर्ट ने कहा सपना बेवफा हैं अर्थात इसका समायोजन रद्द होगा एस के पाठक की वजह से टेट मेरिट पर भर्ती ६६००० लोगों पर गिर सकती है गाज जबकि उनके हित मे फैसला था सुरक्छित । SM केस मे आज दिनांक ५ मई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा SM मामले की सुनवाई के बीच एक सीनियर वकील बेशिक शिक्छा नियमावली एवं विग्यापन एवं संशोधन १२ की व्याख्या ऐसी की , कि ७२८२५ टेट मेरिट का विग्यापन आ गया खतरे के घेरे मे । SM से पहले होगें ७२८२५ टेट वाले अंसम्वैधानिक घोषित ।
सुप्रीम कोर्ट भारत ।
शिक्षामित्रों की तरफ़ से सीनियर अधिवक्ताओ की कतार लगी हुई है..... इनके सभी अधिवक्ता बारी-बारी से अपना पक्ष रख रहे हैं। न्यायपालिका सभी को पर्याप्त समय और मौक़ा देती है इसलिये मामला लम्बा चल रहा है..। संयम बनाकर रखिये.... अन्ततः सुप्रीम कोर्ट शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त ही करेगा...। शनिवार और रविवार कोर्ट बन्द रहता है इसलिए अब सोमवार से सुनवाई कंटिन्यू होगी...
धन्यवाद।
बहस सोमवार को कंटिन्यू होगी दोपहर दो बजे से , आज शिक्षा मित्रों के समस्त पक्ष सुन लिए गए हैं कोई एक दो वकील ही बचे हैं जो कि अब रिपीट नहीं कर सकते हैं बोली हुई बात उसके बाद हमारा पक्ष सोमवार को सुना जाएगा फिर मंगलवार को इनको पुनः सुनकर कोर्ट कंक्लूड करेगा ऑपरेटिव पार्ट , बाकी आज कोर्ट में वही हुआ जो हाई-कोर्ट में अंत में हुआ था लेकिन मा० न्यायाधीश केवल तर्कों पर बहस करने को कह रहे हैं
प्रिय साथियो
धैर्य बनाये रखे खबर पाने और forward करने मे मशगूल ही न रहे सच्चाई के लिए कोर्ट की समाप्ति की प्रतीक्षा करे अभी शान्ति भूषण जी ही शिक्षा मित्रो का पक्ष मजबूती से रख रहे है ।
आपका
शिव श्याम मिश्र
प्रांतीय प्रवक्ता
Uppsms के अधिवक्ता श्री शान्ति भूषण जी से न्यायमूर्ति श्री यू.यू.ललित जी से सेक्शन 23(2) पर अपना ओपिनियन माँगा है ! पुनीत
मेरे हिसाब से समायोजन बच गया लेकिन टेट की किताब निकालकर कैयारी शुरू कर दो 5 साल का समय मिलेगा - तीरथ
यूपी के शिक्षामित्र मामले में आज भी हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट शिक्षामित्रों के बकीलों के किसी भी तर्क को नहीं माना कहा इनकी नियुक्ति ही अबैध है,इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही समायोजन को ठहरा चुका अबैध, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा-
Honorable Justice Uday Umesh Lalit ji said that the advertisement of Shikit Mitra is illegal. "Shikitamitra Appointment Valeting All Rules Please Do not West The Time" - YouYu Lalit
* उत्तर प्रदेश में भी भूकम्प की आवश्यकता है-जस्टिस दीपक मिश्रा।
* योग्यता पर अयोग्यता की नियुक्ति नही हो सकती-जस्टिस यू.यू.ललित।
* शिक्षकों की नियुक्ति में खुली प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए-जस्टिस आदर्श कुमार गोयल।
* शिक्षामित्रों की समस्या का न्यायोचित तरीके से तीन माह अंदर समाधान किया जाएगा-बीजेपी का घोषणापत्र।
* शिक्षामित्र स्किम का विज्ञापन अवैध-जस्टिस यू.यू.ललित।
मित्रों,सु:खद स्तिथि यह है कि शिक्षामित्रों के अवैध समायोजन पर रोक लेने वाले हम सभी के स्टार एडवोकेट श्री आनन्द नंदन जी को अपनी बात रखने का अवसर नही दिया जा पा रहा क्योकि इस अवसर की कमान स्वयं जस्टिस यू.यू.ललित जी सम्भाल रखे हैं और उन्होंने रामजेठमलानी, शांतिभूषण, कपिलसिब्बल, सलमानखुर्शीद, जयंत भूषण, पी.चिदम्बरन आदि अनेकों सीनियर्स एडवोकेट्स की दलीलों का काउंटर स्वयं ही किया।
- Shikshamitra: आज की सुनवाई का विस्तृत सार दुर्गेश प्रताप की कलम से
- 2 मई से शिक्षामित्र में सुनवाई तक इन मुद्दों पर हुई बहस: माधब की कलम से
- शिक्षामित्र मामले में अब 'क्वेश्चन ऑफ लॉ' पर होगी बहस! कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ कॉलिन गोंसाल्विस को मंगलवार को बहस करने का समय दिया
- शिक्षा मित्र समायोजन रद्द होने की मुख्य वजह उमा देवी केस का विश्लेषण: उमा देवी केस जो कि शिक्षा मित्र समायोजन में सबसे बड़ी बाधा है। समायोजन क्यों सम्भव नहीं है और क्यों खुली भर्ती आवश्यक है, जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें।
- शांति भूषण जी द्वारा शिक्षामित्रों के समायोजन के बचाव में बहुत शानदार पैरवी : मयंक तिवारी बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- मंगलवार को केस फाइनल होने की संभावना : आज की सुनवाई खत्म......मुख्य बिंदु
- शिक्षा मित्र अवैध समायोजन मामला : कोर्ट ने शान्ति भूषण के तर्कों को नोट किया परंतु असहमत दिखी
- उत्तर प्रदेश में भी भूकम्प की आवश्यकता है-जस्टिस दीपक मिश्रा
- शिक्षा मित्र चले त्रिपुरा केस की राह पर : शिक्षामित्रो की बहस पूरी 15-16 और वर्गिकरन सहित
- सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई के विवरण: टीम उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ एंड बी.टी.सी. एसोसिएट्स की कलम से
- सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों की बार्षिक स्थानान्तरण नीति 2017-18
- आज शिक्षामित्रों की बहस का सार गाजी इमाम आला की कलम से....
- अब रेस्पोंडेंट पक्ष सुना जायेगा , साथ ही 15 व् 16 वे संसोधन पर होगी बहस : जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
- शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द होने के कगार पर , वकील आज नाकाम हो गए
- Shikshamitra news: शिक्षामित्र मामले की आज की सुनवाई खत्म: यह रहे आज की बहस के मुख्य बिंदु
- SM से पहले होगें ७२८२५ टेट वाले अंसम्वैधानिक घोषित , ७२८२५ टेट मेरिट का विग्यापन खतरे के घेरे मे
- Breaking : एस के पाठक की वजह से टेट मेरिट पर भर्ती ६६००० लोगों पर गिर सकती है गाज जबकि उनके हित मे फैसला था सुरक्छित
- शिक्षामित्रों की सुनवाई के बाद UPTET समायोजन नेता हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments