Breaking Posts

Top Post Ad

याची होने मात्र से आपको जॉब नही मिल सकता , सुप्रीम कोर्ट TET से छूट किसी को नही देगा

याची
क्या यह योग्यता का विकल्प है या सर्वश्रेष्ठ होने का प्रमाण??
याचीलाभ का उम्मीद पाले लोगों को यह स्वीकार कर लेना चाहिए की याची होने मात्र से आपको जॉब नही मिल सकता। जिन्हें मिला है उन्हें सिर्फ अंतिम निर्णय तक के लिए राहत दिया गया है।
अब आप कहेंगे SC ने 66000 के साथ याचियों को भी सही माना...
SC के अंतिम निर्णय के अनुसार टेट पास सभी इन हैं तो क्यों उनसे छेड़छाड़ किया जाय।
#_अंतिम_निर्णय_उनपर_भी_लागु_होगा_जो_आज_तक_याची_नही_बने_हैं।
~~~~~~~||||~~~~~~~~~~|||||~~~~~~~~~~
सुप्रीम कोर्ट TET से छूट किसी को नही देगा।
शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द न हो इसके पीछे कोई ठोस आधार नही। हाईकोर्ट का आर्डर यथावत रहेगा । अतः शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद से मुक्त किया जाना तय है।
कोर्ट टेट पास योग्य शिक्षामित्रों को राहत देने के लिए, इन्हें अवसर अवश्य देगा, जिसके लिए इनके ट्रेनिंग को रद्द नही करेगा (संभवतः)।
शिक्षामित्रों को भविष्य में आने वाली भर्तियों में प्राथमिकता (वेटेज) दिया जायेगा। कोर्ट और भी रास्ते बनाना चाहता है जिससे अधिक से अधिक शिक्षामित्रों का भला हो।
(शिक्षामित्र सभी सरकारों के दामाद रहे हैं.....इनसे ज्यादा इनके भविष्य के लिए वर्तमान राज्य एवं केंद्र सरकार चिंतित है, 1 दरवाजा बंद होने पर कई दरवाजे खोलने को तैयार हैं)
~~~~~~~~~~~~~~|||~~~~~~~~~~||||~~
RTE के तहत रिक्तियों को कोर्ट तत्काल भरवायेगा जिससे शिक्षा व्यवस्था में रूकावट न आये। जिसके लिए वर्तमान में रिक्त 150000+...... पद और शिक्षामित्र समायोजन रद्द होने से 134000 रिक्त पदों पर #टेट2011 पास #बीएड एवं टेट पास बीटीसी वालों की न्युक्ति होना तय है।
हो सकता है कोर्ट स्क्रीनिंग एग्जाम कराना चाहे पर वर्तमान परिस्थिति में सम्भावना नगण्य है।
भविष्य में स्क्रीनिंग एग्जाम अवश्य होगा, जिसके लिए कोर्ट दिशानिर्देश अपने आर्डर में देगा।
इन मुद्दों के अतिरिक्त बहोत से छोटे-छोटे मुद्दे हैं...जैसे भर्ती का आधार, वर्गीकरण etc... etc..
कोर्ट के अंतिम निर्णय (सभी को न्युक्ति) द्वारा वो मुद्दे खुद समाप्त हो जायेंगे। पर उन मुद्दों पर भविष्य के लिए गाइडलाइन जारी होगा।
इन मुद्दों को कोर्ट में उठाने वालों का कार्य अत्यंत सराहनीय है।
~~~~~~~~~~||||~~~~~~~~~~|||~~~~~
* 66000 से छेड़छाड़ नही ।
* 839 से छेड़छाड़ नही ।
* 90/105 के क्राइटेरिया को ख़त्म कर 82/90 करना ।
* पिछले सुनवाई में रिक्त पदों की जानकारी मांगना ।
* सरकार का कोर्ट में, 150000 रिक्त पद स्वीकार करना ।
* SM समायोजन रद्द होने से 134000 पद रिक्त होना ।
* दीपक मिश्रा जी के पिछले ऑर्डर्स।
#_RTE
* TET पास योग्य बेरोजगारों की अनदेखी।
* बीएड टेट के लिए अंतिम अवसर एवं सर्टिफिकेट एक्सपायरी।
* बीएड टेट का 5 वर्षों से मानसिक-आर्थिक शोषण।
*
*
etc etc
न जाने कितने आधार हैं कोर्ट के पास आर्टिकल 142 के तहत बीएड टेट सभी को जॉब देने के लिए।
~~~~~~~~~~~~|||||~~~~~~~~~||~~~~~
सिर्फ बीएड टेट ही नही बीटीसी टेट पास अधिक से अधिक(सभी) को जॉब मिलने जा रहा है।
(72825 + 134000 + 150000 + ..........)
~~~~~~~||||~~~~~~||~~~~~~~~~
इनके अतिरिक्त अंदर की और भी कुछ बातें हैं।
जिन्हें सार्वजनिक करना उचित नही।
जिनलोगों को पोस्ट पढ़कर अपच हो....वो हाजमोला खा खा कर पचाए या 17 तक शांत बैठे।
#_सबका_साथ_सबका_विकास
SC
पुनीत केशरी
अचयनित
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook