Breaking Posts

Top Post Ad

9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक क्या कदम उठाए? हाईकोर्ट ने सरकार और परिषद से मांगा ब्योरा

हाई कोर्ट ने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का ब्योरा तलब किया है। कोर्ट नेे परिषद और उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि चयन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अब तक उठाए गए कदमों की पूरी जानकारी 18 जुलाई तक कोर्ट को उपलब्ध करवाई जाए।
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले राहुल सिंह सहित कई अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्रक्रिया में हो रहे देरी की शिकायत की है। मांग की गई है की भर्ती प्रक्रिया मूल विज्ञापन के आधार पर करवाई जाए। याचिका पर जस्टिस रणविजय सिंह ने सुनवाई की।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन दिसंबर 2016 में जारी किया गया।
इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4897 और महिला अभ्यर्थियों के लिए 4871 पद हैं। भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी नियमावली 2016 के तहत क्वालिटी पॉइंट मार्क्स पर की जा रही है । इसमें विषयवार मेरिट लिस्ट निकाली जानी है। भर्ती के लिए 5 लाख 91 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। 5 महीने से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook