नमश्कार साथियों ।
उच्चतम न्यायालय का आदेश पढ़ने के उपरांत स्तिथि निम्नवत है -|
1. उच्चतम न्यायालय को उच्च न्यायालय के निर्णय में कोई खामी नज़र नही आती ( स्पस्ट है कि समायोजन रद्द का फैसला सही नज़र आता है उच्चतम न्यायालय को )
3. Quality Education को मद्देनजर रखते हुए , unqualified teachers (शिक्षामित्र) को तत्काल प्रभाव से हटाकर , qualified teachers (बीटीसी / दी एल एड / इत्यादि) को नियुक्त किया जाए ।
ताकि 6-14 साल के बेसिक के बच्चो और अध्यापकों का गैप भरा जा सके (जो समायोजन रद्द लड़ने के बाद होगा)
4. "शिक्षामित्रों को राहत" - जो शिक्षामित्र अहरताधारी हैं (Graduate + BTC or Equivalent + TET) या केस चलने के दौरान हो गए हैं , उन्हें आने वाली 2 लगातार भारतीयों में आवेदन करने का मौका मिलेगा ।
ध्यान रहे- कव्हतम न्यायालय के अनुसार स्टेट गवर्नमेंट शिक्षामित्रों को आने वाली 2 भारतीयों में Age Relaxation और Number Weightage दे सकती है । याद रहे - आने वाली सिर्फ 2 लगातार भरतीयों में उन्हें बाकी अहरताधारी के साथ मौका मिलेगा ।
5. जब तक शिक्षामित्र 2 भरतीयों में सम्मिलित नहीं हो जाते , तब तक यदि स्टेट चाहे तो उन्हें वापस शिक्षामित्र के पद पर रख कर मानदेय दे सकता है ।
सत्य अटल है !
सत्य अमर है !
#सत्यमेव_जयते !!
आप सभी का
मोहम्मद एहतेशाम
डाइट इलाहाबाद
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
उच्चतम न्यायालय का आदेश पढ़ने के उपरांत स्तिथि निम्नवत है -|
1. उच्चतम न्यायालय को उच्च न्यायालय के निर्णय में कोई खामी नज़र नही आती ( स्पस्ट है कि समायोजन रद्द का फैसला सही नज़र आता है उच्चतम न्यायालय को )
- SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों का वोटबैंक में तब्दील होना उनकी ताकत और कमजोरी दोनों बन गई, सरकार के पाले में 'वेटेज' की गेंद
- सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर तिलमिलाए शिक्षामित्र, अनिश्चित कालीन धरना, स्कूल बंद, उतरे गुंडा गर्दी पर
- सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का सार दुर्गेश की ज़ुबानी
- सीमित लाभ ही दिया जायेगा शिक्षामित्रों को, जो वास्तविकता में कोई लाभ जैसा नहीं है
- Shiksha Mitro ko Ek Seema Me Hi Milega Weightage in Age
- शिक्षामित्र आज से नहीं जाएंगे स्कूल
- यूपी में वापस हो सकता है सरप्लस शिक्षकों का समायोजन, शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद परिषदीय विद्यालयों में कम हो जाएंगे शिक्षक
3. Quality Education को मद्देनजर रखते हुए , unqualified teachers (शिक्षामित्र) को तत्काल प्रभाव से हटाकर , qualified teachers (बीटीसी / दी एल एड / इत्यादि) को नियुक्त किया जाए ।
ताकि 6-14 साल के बेसिक के बच्चो और अध्यापकों का गैप भरा जा सके (जो समायोजन रद्द लड़ने के बाद होगा)
4. "शिक्षामित्रों को राहत" - जो शिक्षामित्र अहरताधारी हैं (Graduate + BTC or Equivalent + TET) या केस चलने के दौरान हो गए हैं , उन्हें आने वाली 2 लगातार भारतीयों में आवेदन करने का मौका मिलेगा ।
ध्यान रहे- कव्हतम न्यायालय के अनुसार स्टेट गवर्नमेंट शिक्षामित्रों को आने वाली 2 भारतीयों में Age Relaxation और Number Weightage दे सकती है । याद रहे - आने वाली सिर्फ 2 लगातार भरतीयों में उन्हें बाकी अहरताधारी के साथ मौका मिलेगा ।
5. जब तक शिक्षामित्र 2 भरतीयों में सम्मिलित नहीं हो जाते , तब तक यदि स्टेट चाहे तो उन्हें वापस शिक्षामित्र के पद पर रख कर मानदेय दे सकता है ।
सत्य अटल है !
सत्य अमर है !
#सत्यमेव_जयते !!
आप सभी का
मोहम्मद एहतेशाम
डाइट इलाहाबाद
- एक सीमा में ही मिलेगा वेटेज, शिक्षामित्रों को आयु में छूट व अनुभव का वेटेज यानी भारांक देने का दायित्व प्रदेश सरकार पर छोड़ा
- क्या कर सकती है सरकार शिक्षामित्रों के लिए: पढ़ें एक नजर में
- 99 हजार टीचरों को भी राहत, सरकार के 15वें व 16वें संसोधन का बताया सही
- टीईटी-शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भर्ती 66 हजार शिक्षकों की नियुक्ति सही, NCTE का पैमाना बताया बाध्यकारी
- शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला: कहा-यदि टीईटी पास कर लें तो सरकार सहायक टीचरों की होने वाली दो भर्तियों में दे सकती है मौका
- प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक फिर बन गए शिक्षामित्र, जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में पुन: विचार याचिका की जाएगी दाखिल
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments