उच्चतम न्यायालय का आदेश पढ़ने के उपरांत स्तिथि निम्नवत.....................

नमश्कार साथियों ।
उच्चतम न्यायालय का आदेश पढ़ने के उपरांत स्तिथि निम्नवत है -|
1. उच्चतम न्यायालय को उच्च न्यायालय के निर्णय में कोई खामी नज़र नही आती ( स्पस्ट है कि समायोजन रद्द का फैसला सही नज़र आता है उच्चतम न्यायालय को )
2. नियमों को ताख पर रख कर किया गया था समायोजन ।
3. Quality Education को मद्देनजर रखते हुए , unqualified teachers (शिक्षामित्र) को तत्काल प्रभाव से हटाकर , qualified teachers (बीटीसी / दी एल एड / इत्यादि) को नियुक्त किया जाए ।
ताकि 6-14 साल के बेसिक के बच्चो और अध्यापकों का गैप भरा जा सके (जो समायोजन रद्द लड़ने के बाद होगा)
4. "शिक्षामित्रों को राहत" - जो शिक्षामित्र अहरताधारी हैं (Graduate + BTC or Equivalent + TET) या केस चलने के दौरान हो गए हैं , उन्हें आने वाली 2 लगातार भारतीयों में आवेदन करने का मौका मिलेगा ।
ध्यान रहे- कव्हतम न्यायालय के अनुसार स्टेट गवर्नमेंट शिक्षामित्रों को आने वाली 2 भारतीयों में Age Relaxation और Number Weightage दे सकती है । याद रहे - आने वाली सिर्फ 2 लगातार भरतीयों में उन्हें बाकी अहरताधारी के साथ मौका मिलेगा ।
5. जब तक शिक्षामित्र 2 भरतीयों में सम्मिलित नहीं हो जाते , तब तक यदि स्टेट चाहे तो उन्हें वापस शिक्षामित्र के पद पर रख कर मानदेय दे सकता है ।
सत्य अटल है !
सत्य अमर है !
#सत्यमेव_जयते !!
आप सभी का
मोहम्मद एहतेशाम
डाइट इलाहाबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines