17 से फिर हुंकार भरेंगे शिक्षामित्र

जागरण संवाददाता मैनपुरी: 17 अगस्त से एक बार फिर जिलेभर के शिक्षामित्र मुख्यालय पर धरना देंगे। तीन दिवसीय धरना देकर अपने हक की मांग करेंगे। साथ ही राज्य सरकार से अध्यादेश लाकर नौकरी सुरक्षित करने की हुंकार भरेंगे।
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद शिक्षामित्रों का धरना समाप्त हो गया था। लेकिन अब तक सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिए जाने के चलते शिक्षामित्र फिर विरोध में उतर आए हैं। बैठक में आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के मैनपुरी ब्लॉक अध्यक्ष विनीत प्रताप ¨सह ने बताया कि सभी शिक्षामित्र जिला मुख्यालय पर मांगों को लेकर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन के बाद सभी शिक्षामित्र स्कूलों में लौट गए थे, लेकिन अब तक सरकार ने उनके हित में कोई फैसला नहीं लिया है। इससे उनमें रोष है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम शक्ति भदौरिया ने सभी शिक्षामित्रों से गुरुवार को सुबह 9 बजे कलक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में पहुंचने की अपील की है। इस दौरान तेजवीर ¨सह, हेम ¨सह यादव, सनत पांडेय, कप्तान ¨सह, देवेश यादव, हरिओम पांडेय, अजय यादव, सुनील कुमार, संध्या चौहान, रानी तोमर, आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines