-शिक्षामित्र सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते सिविल लाइंस पुलिस चौकी तक जा पहुंचे
-हाईवे जाम होने से टनकपुर रोड पर वाहनों की लगी लंबी लाइन, परेशान हुए राहगीर
शहर में मुख्यमंत्री के दौरे का एहसास सुबह ही सड़कों पर होने लगा था। टनकपुर हाईवे पर एक नहीं बल्कि आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस की टुकड़ियां सुरक्षा में लगी थी। इसके बावजूद शिक्षिमित्रों को रोकने में पुलिस नाकाम रही। आक्रोशित शिक्षामित्र नारेबाजी करते सिविल लाइंस पुलिस चौकी तक जा पहुंचे। हालांकि शिक्षामित्र समूह में गिनती की संख्या में ही नजर आ रहे थे। सिविल लाइंस चौकी के सामने पुलिस ने रोका तो उनकी संख्या सैकड़ों में नजर आने लगी। मसलन, आंदोलित शिक्षामित्र हाईवे पर बैठे तो लोगों के लिए पैदल निकलना मुश्किल हो गया।
शिक्षामित्रों की अनदेखी रोगियों पर पड़ी भारी
शिक्षामित्र शुरुआत में करीब डेढ़ दर्जन की तादाद में रहे। जिससे पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस को तो पार करा दिया। शिक्षामित्र संख्याबल में भारी पड़े तो एंबुलेंस को भी नहीं निकलने दे रहे थे। पुलिस भी उनके सामने लाचार पड़ी नजर आई। मरीज को ले जा रहे तीमारदार चिल्लाते रहे लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं था। परेशान तीमारदार पुलिसकर्मियों से पूछते तो जवाब होता, इंतजार करो अधिकारी पहुंचेंगे तो बात बनेगी।
मीलों लगी वाहनों की लंबी लाइन
हाईवे पर शिक्षामित्रों ने जाम लगाया कि तो वाहनों की लंबी लाइन लग गई। राहगीर चिलचिलाती धूप में फंसे व्यवस्था को कोस रहे थे। जाम इतना लंबा था कि छूटने के बावजूद वाहन एक घंटे तक रेंगकर चलते रहे। स्कूली बच्चों की छुट्टी दोपहर में एक बजे हुई तो घरों तक पहुंचने में घंटो लग गए।
मंत्री, विधायक का काफिला भी रुका
इन स्थानों पर पुलिस रही तैनात
1-गौहनिया चौराहा।
2-नकटादाना चौराहा।
3-सिविल लाइंस पुलिस चौकी।
4-कचहरी मोड़।
5- गांधी सभागार गेट के निकट।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
-हाईवे जाम होने से टनकपुर रोड पर वाहनों की लगी लंबी लाइन, परेशान हुए राहगीर
- UPTET के न्यू ऐड के लीडर वृजेन्द्र कश्यप की फेसबुक पोस्ट
- शिक्षामित्र मामले में अब तक कोई फैसला नहीं , कोर्ट आर्डर के पालन की कोशिश में सरकार
- UPTET एकेडमिक लीडर कपिल देव यादव की फेसबुक पोस्ट
- शिक्षामित्रों को जल्द ही मिल सकती है खुसखबरी
शहर में मुख्यमंत्री के दौरे का एहसास सुबह ही सड़कों पर होने लगा था। टनकपुर हाईवे पर एक नहीं बल्कि आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस की टुकड़ियां सुरक्षा में लगी थी। इसके बावजूद शिक्षिमित्रों को रोकने में पुलिस नाकाम रही। आक्रोशित शिक्षामित्र नारेबाजी करते सिविल लाइंस पुलिस चौकी तक जा पहुंचे। हालांकि शिक्षामित्र समूह में गिनती की संख्या में ही नजर आ रहे थे। सिविल लाइंस चौकी के सामने पुलिस ने रोका तो उनकी संख्या सैकड़ों में नजर आने लगी। मसलन, आंदोलित शिक्षामित्र हाईवे पर बैठे तो लोगों के लिए पैदल निकलना मुश्किल हो गया।
शिक्षामित्रों की अनदेखी रोगियों पर पड़ी भारी
शिक्षामित्र शुरुआत में करीब डेढ़ दर्जन की तादाद में रहे। जिससे पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस को तो पार करा दिया। शिक्षामित्र संख्याबल में भारी पड़े तो एंबुलेंस को भी नहीं निकलने दे रहे थे। पुलिस भी उनके सामने लाचार पड़ी नजर आई। मरीज को ले जा रहे तीमारदार चिल्लाते रहे लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं था। परेशान तीमारदार पुलिसकर्मियों से पूछते तो जवाब होता, इंतजार करो अधिकारी पहुंचेंगे तो बात बनेगी।
मीलों लगी वाहनों की लंबी लाइन
हाईवे पर शिक्षामित्रों ने जाम लगाया कि तो वाहनों की लंबी लाइन लग गई। राहगीर चिलचिलाती धूप में फंसे व्यवस्था को कोस रहे थे। जाम इतना लंबा था कि छूटने के बावजूद वाहन एक घंटे तक रेंगकर चलते रहे। स्कूली बच्चों की छुट्टी दोपहर में एक बजे हुई तो घरों तक पहुंचने में घंटो लग गए।
मंत्री, विधायक का काफिला भी रुका
- 2012 के विज्ञापन पे पुनः भर्ती सुरु करने के लिए टेट पास साथियो से अपील
- UPTET Shiksha Mitra News - SM की सीट पर प्राइमरी 72825 नए विज्ञापन वालों ने अपना दावा SC में पेश किया
- यूपी कैबिनेट में 30 हजार भर्तियों पर फैसला, लिखित परीक्षा होगी चयन का आधार
- सुप्रीमक़ोर्ट के फैसले के बाद यूपी सरकार के सामने आई बड़ी समस्या: शिक्षामित्र ग्रुप से
इन स्थानों पर पुलिस रही तैनात
1-गौहनिया चौराहा।
2-नकटादाना चौराहा।
3-सिविल लाइंस पुलिस चौकी।
4-कचहरी मोड़।
5- गांधी सभागार गेट के निकट।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments