Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सभी शिक्षामित्रों से अपील: शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार, अनिल कुमार यादव (प्रदेश अध्यक्ष)

सभी लोगो से अपील।
शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार -------------
1:समायोजित शिक्षामित्रों को पुनः शिक्षमित्र पद पर भेजेगी।
2:लेकिन शिक्षामित्र चाहे तो वह बर्तमान विद्यालय पर या मूल विद्यालय जाने दोनो में किसी एक विद्यालय पर शिक्षामित्र पद पर शिक्षण कार्य करना होगा ।

3:उसको शिक्षक पद पर टेट परीक्षा पास करने के बाद खुली भर्ती से आना होगा।

4:उसके लिए उम्र सीमा का बंधंन नही होगा।

5:उसे अनुभव के आधार पर भारांक मिलेगा ।

6:टेट परीक्षा साल में 2बार कराई जाएगी।

7:तब तक  समायोजित शिक्षा मित्रों व अवशेष शिक्षामित्रों का मानदेय  नियुनतम मजदूरी के मानक के अनुसार दिया जाएगा।

8:जो शिक्षमित्र टेट पास है उनके लिए जल्द से जल्द भर्ती का विज्ञापन निकाल खुली भर्ती के माध्यम से शिक्षक बनाये जाने का मंथन सरकार कर रही है।।  

               जिसके सम्बन्ध में कभी भी सरकार अपना निर्णय कर सकती है।

यारो बाकी आप लोग स्वयं समझदार है।
13अगस्त 2017,दिन रविवार ,दिन में 12 बजे से एक खुली महा बैठक ग्लोबल पार्क लखनऊ में उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों के हितो के लिए आयोजित कर रहा हूं जिसमे सभी संगठानों के प्रदेश अध्यक्ष ,महामंत्री, व अन्य पदाधिकारी ,आम शिक्षामित्र तथा प्रदेश के समस्त उन शिक्षा मित्र नेताओ को आमंत्रित करता हूं ।अलग अलग टीमें बनाकर या स्वयं शिक्षामित्रों के लिए संघर्ष कर रहे है।।आप लोग मीटिंग में आकर अपनी अपनी राय जरूर साझा करे, जिससे एक बिधि सम्मक निर्णय कर आगे की सफल रणनीति बनाकर इस विपत्ति का सामना किया जा सके।हम सब एक होकर ही इस समय आयी मुसीबत से संघर्ष कर सकते है।
*मान सम्मान ,ईर्श्या, नाराजगी, सब त्याग कर आप लोग एक हो जाय।*

बहुत बहुत धन्यवाद ।

:: *अनिल कुमार यादव*
          *प्रदेश अध्यक्ष*
उत्तरप्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates