चार और शिक्षकों पर गिर सकती है गाज! 16448 सहायक अध्यापक भर्ती में फंसा एक और पेंच

सीतापुर : 16448 सहायक अध्यापक भर्ती में हुई 13 शिक्षकों की नियुक्तियां निरस्त होने के बाद चार और शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
दरअसल गाजियाबाद के चार अभ्यर्थियों ने जिले में डायट न होने के कारण हापुड़ से बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। गाजियाबाद में भर्ती में पांच सीटें होने पर सीतापुर में प्रथम वरीयता का आवेदन कर सभी ने नियुक्ति पा ली थी। इस मामले में शिकायत होने पर चयन समिति इन अभ्यर्थियों के लिए प्रथम वरीयता का लाभ दिया जाना चाहिए अथवा नहीं इस पर निर्णय नहीं ले पा रही है। इसको लेकर बीएसए ने उच्च स्तरीय जांच समिति व हापुड़ के डायट प्राचार्य को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश मांगा है। 1गाजियाबाद जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान न होने के कारण चार महिला अभ्यर्थियों ने डायट हापुड़ से बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इनमें कु. कविता, पूनम कुंतल, नीतू शम्मी व युक्ति गुप्ता शामिल हैं। इसी शिक्षक भर्ती के शासनादेश में कहा गया है कि अभ्यर्थी ने जहां से प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसे वहीं का माना जाया। इस भर्ती में हापुड, बागपत व जालौन में एक भी पद नहीं थे। ऐसे में इन तीनों जिलों के अभ्यर्थी जिस जिले से सहायक अध्यापक के लिए किसी भी जिले से प्रथम वरीयता के लिए आवेदन कर सकते हैं। चारों महिला अभ्यर्थी चूंकि गाजियाबाद जिले की हैं और इसी जिले का निवास प्रमाण पत्र आवेदन में लगाया था। गाजियाबाद जिले में पांच सीटें शिक्षक भर्ती में निकाली गई थीं इसलिए यह सभी सीतापुर में प्रथम वरीयता के लिए आवेदन कर सकते हैं अथवा नहीं। यह स्थिति चयन समिति के सामने तब उत्पन्न हुई जब विकास गुप्ता समेत अन्य ने चार शिक्षिकाओं समेत रूबी कटारिया के विरुद्ध डायट में प्रत्यावेदन दिया। जांच के दौरान रूबी कटारिया के अभिलेखों में निवास प्रमाण पत्र हापुड़ का होने के कारण उसे निरस्त कर दिया गया, जबकि चार अन्य शिक्षिकाओं की नियुक्ति पर चयन समिति निर्णय नहीं ले पा रही है। इस प्रकरण को भी बीएसए ने अपर निदेशक बेसिक को भेज दिया है। उधर चयन समिति अध्यक्ष के निर्देश पर बीएसए इस मामले में डायट प्राचार्य हापुड़ को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश मांगेंगे। 1उच्च स्तरीय जांच समिति ने अगर प्रथम वरीयता के लिए इन्हें अयोग्य करार दिया तो इनकी नियुक्तियां निरस्त कर दी जाएंगी। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि चार शिक्षिकाओं के सीतापुर में प्रथम वरीयता के आवेदन पर मिली नियुक्ति पर चयन समिति निर्णय नहीं ले पा रही है। इस प्रकरण को उच्च स्तरीय जांच समिति को भेज दिया है, साथ ही डायट प्राचार्य हापुड़ को पत्र लिखकर निर्देश मांगा जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines