Breaking Posts

Top Post Ad

मानदेय के लिए शिक्षामित्रों ने शुरू किया बेमियादी धरना

हिन्दुस्तान टीम, कौशाम्बी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले अध्यापकों ने बुधवार से मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सभी मांगें पूरी न हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। धरने के दौरान सांसद एवं विधायकों को भी घेरने की रणनीति बनाई।

शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में बुधवार से मानदेय न मिलने समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने बीएसए एमआर स्वामी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मानदेय न मिलने से उनके परिजन भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। कोर्ट ने शिक्षामित्रों को वेतन के बराबर मानदेय देने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार कोई पहल नहीं कर रही है। इससे शिक्षामित्रों में नाराजगी है। धरने के दूसरे दिन डीएम मनीष कुमार वर्मा को मांगों का ज्ञापन देंगे। साथ ही धरने चालू रहने तक सांसद या विधायकों को भी ज्ञापन दिए जाने की रणनीति बनाई। हालांकि बीएसए ने शीघ्र ही उनका चार माह का मानदेय देने का आश्वासन दिया। इस दौरान देवनाथ, राजेंद्र, प्रवीण, मीना देवी, मिथलेश, सुमन, गणेश प्रसाद, कलावती, सरिता सहित अन्य शामिल रहे।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook