Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2017: टीईटी मामले में आज की अब तक हुई सुनवाई के सार, लंच बाद फिर यही केस रहेगा जारी

टेट केस आज लगभग 12:10 बजे टेक अप हुआ। आज हमारी तरफ से मोस्ट सीनियर उपेंद्र मिश्रा जी ने पूरी कमान संभाली। मिश्रा जी ने बखूबी AG की दलीलों का जवाब दिया।
जिसने रणविजय के ऑर्डर को भी विश्लेषित करके बताया कि ये हमारे केस में फॉलो ही नही। इस पर जज साहब कन्विंस रहे। मिश्रा जी ने पूरी कमेटी को बोगस करार दे दिया। जज साहब ने सरकार के खिलाफ कई कमेंट किये। सरकार के वकील पूरी तरह कटघरे में आ गए।मिश्रा जी की बहस से कोर्ट इतनी संतुष्ट थी कि  कोर्ट 1:20 बजे तक भी बैठी रही।

*लंच बाद फिर यही केस जारी रहेगा। मिश्रा जी कंटिन्यू रहेंगे.......*
माथुर साहब अपने पूरे पैनल के साथ मय अमित भदौरिया सर के साथ उपस्थित रहे।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates