रामपुर : शिक्षकों की बैठक पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रवेंद्र गंगवार के आवास पर
आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने बीआरपी परीक्षा निरस्त कर नए सिरे से
कराने की मांग की है।
बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ मिलक के पूर्व अध्यक्ष
के आवास पर बैठक हुई। कहा कि बीआरपी परीक्षा के लिए एक साल पहले आवेदन लिए
गए, लेकिन सालभर बाद भी परीक्षा नहीं कराई जा सकी। सभी केंद्र बीआरपी
विहीन रहे। इससे बीआरपी पर ब्लाक सह-समंवयक न होने से प्रशिक्षण संबंधी
कार्य प्रभावित हुए। शिक्षक संघ ने भी कई बार मांग की, लेकिन बात नहीं बन
सकी। अब शिक्षक इस परीक्षा को निरस्त कर नए सिरे से आवेदन लेकर कराने की
मांग कर रहे हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से भी मांग की गई
है। उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बैठक में महेंद्र कुमार,
कमल कांत आर्य, नरेंद्र पाठक, तौफीक अहमद, सरफराज अहमद, विमल शर्मा, सुरेश
गंगवार, लालता प्रसाद एवं तरुण पांडे आदि मौजूद रहे। जासं
sponsored links:
0 Comments