लखनऊ : विशिष्ट बीटीसी प्रदर्शनकारियों का अनशन बुधवार को लक्ष्मण मेला
स्थल पर जारी रहा। आंबेडकरनगर के बृजेश कुमार, सुलतानपुर के आशाराम, आजमगढ़
के रघुराज सिंह, फतेहपुर की साधना तिवारी और विनोद कुमार ने यहां अनशन
किया। इस दौरान साधना तिवारी की हालत बिगड़ने पर उन्हें ऐम्बुलेंस से
अस्पताल ले जाया गया।
बीएड, टीईटी उच्च प्राथमिक बेरोजगार संघ उत्तर प्रदेश की अगुआई कर रही
कल्पना गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि परिषदीय उच्च
प्राथमिक विद्यालयों में प्राथमिक अध्यापक, हेड मास्टर और सहायक अध्यापक का
प्रमोशन न्यूनतम योग्यता टीईटी के आधार पर किया जाए। शासकीय अशासकीय
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में जहां छह से आठ तक की कक्षाएं
संचालित की जा रही हैं वहां भी बीएड टीईटी की नियुक्ति करवाई जाए।
sponsored links:
