Advertisement

एक हफ्ते में सभी आइसीएसई स्कूलों को सुरक्षा नियमावली

कोलकाता : काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) एक हफ्ते के भीतर सभी आइसीएसई स्कूलों को सुरक्षा नियमावली मुहैया करा देगा।
1 काउंसिल की मुख्य कार्यकारी गैरी अरथून ने कोलकाता में बताया कि हम बच्चों को एक सुरक्षित व बेहतर वातावरण देने को प्रतिबद्ध हैं। नियमावली एक किताब के रूप में होगा और यह एक हफ्ते के भीतर तैयार हो जाएगा। फिर इसे काउंसिल की वेबसाइट पर डालने के साथ सभी स्कूलों को मुहैया करा दिया जाएगा। गैरी ने कहा कि स्कूल सुरक्षा नियमावली में उन विषयों का विशेष तौर पर उल्लेख किया गया है जिनके बारे में स्कूल प्रबंधन को जागरूक होना चाहिए। उनके मुताबिक स्कूलों में एक सुरक्षा उपसमिति गठित करने की भी बात कही गई है जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थी व अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

sponsored links:

UPTET news