Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएड प्रवेश परीक्षा में पकड़े तीन फर्जी परीक्षार्थी, प्रवेश परीक्षा में शातिर नहीं आए बाज

इलाहाबाद : लाख कड़ाई के बाद भी उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शातिर बाज नहीं आए। सचल दल ने तीन शातिरों को पकड़ा है। इनमें से गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज एडीए कॉलोनी, सूबेदारगंज झलवा दो छात्रों के नाम, पिता, माता का नाम, पता, जन्म तिथि सब कुछ एक ही था।
बस फोटो में अलग अलग थी। पर्यवेक्षकों ने एक ही कक्ष में बैठे दोनों छात्रों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। केएन काटजू इंटर कॉलेज पर एक छात्र को दूसरी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ठाकुर हर नारायण सिंह पीजी कॉलेज में एक छात्र को रंगे हाथों नकल करते हुए पकड़ा गया। 1कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2018 शहर के 46 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की प्रवेश से पहले सघन चेकिंग की गई। आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस से परीक्षार्थी की फोटो मिलान की गई। जिनके पास इन तीनों में से कोई एक या कोई और आइडेंटिटी कार्ड नहीं था उन्हें परीक्षा केंद्रों पर जाने से रोक दिया गया। यह परीक्षा नैनी, झूंसी व इलाहाबाद शहर में 46 केंद्रों पर हुई। 1नोडल केंद्र इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. साहब लाल मौर्य ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 92 आब्जर्वर, 23 केंद्र प्रतिनिधि व 46 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। इलाहाबाद में 23,103 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 2295 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली का समय सुबह 8 बजे 11 बजे व दूसरी पाली का समय अपराह्न एक बजे से चार बजे रखा गया था। ज्ञातव्य है कि कर्मचारी चयन आयोग, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर लीक होने के बाद शासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा की स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती है।आर्य कन्या इंटर कालेज व रानी रेवती देवी इंटर कालेज से बीएड की परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी। करूणोश पाण्डेयकर्मवीर पटेलकश्यप रधुवंशीकरूणोश कु. तिवारी’>>दो छात्रों का नाम, पिता-माता का नाम व डेट ऑफ बर्थ था एक 1’>>गुरु माधव प्रसाद इंका में दूसरे की जगह छात्र दे रहा था परीक्षा

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates