72 हजार भर्ती की जांच तेज,शिक्षा निदेशालय में तलब की गई पत्रावलियां

अमर उजाला ब्यूरो हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में 2011 में हुई 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में नियुक्ति पाए 32 फर्जी शिक्षकों की जांच की जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशक इलाहाबाद स्तर पर 11 जुलाई को जांच की जाएगी। इसके लिए जिम्मेदारों से पत्रावलियां तलब की र्गइं हैं।

प्रदेश में 2011 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी। जनपद में भी करीब तीन हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति के दौरान जिले में 32 शिक्षकों पर फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस नियुक्ति प्रक्रिया में विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता मिली थी। उच्चस्तरीय विभागीय जांच टीम बनाई गई थी। अब अपर सचिव बेसिक इलाहाबाद इस प्रकरण की जांच कर रही है। उन्होंने डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रावलियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डायट प्रभारी वीके दुबे को अभिलेख सहित 11 जुलाई को परिषद कार्यालय उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
32 फर्जी शिक्षकों की होगी जांच
- जिम्मेदारों से पत्रावलियां तलब की गईं