आइआइटी में दाखिले के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) और मेडिकल के
लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की कोचिंग अब गरीब परिवारों
के छात्र भी कर सकेंगे।
ऐसे छात्र अब बिना पैसे खर्च किए नीट और जेईई की
कोचिंग वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इस वेबसाइट का नाम हैशलर्न रखा गया
है। हैशलर्न के को-फाउंडर और सीईओ जयदेव गोपालकृष्णन ने बताया कि उनकी
वेबसाइट का निर्माण इस उद्देश्य से किया गया है कि पैसे की कमी से किसी
प्रतिभावान छात्र का रास्ता न रुके। हैशलर्न के प्रोडक्ट एंड ऑपरेशन मैनेजर
मलय ने बताया कि हमारी वेबसाइट पर छात्रों के लिए कोचिंग सेंटर की ही तरह
पूरे साल का सिलेबस डाला जाता है। जब छात्र वेबसाइट पर जाएंगे तो उन्हें हर
दिन अलग-अलग विषय के वीडियो के जरिए कक्षाएं दी जाएंगी।
0 Comments