15 दिन में जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपी जानी थी। मगर एक-एक करके दिन गुजर गए। जांच करने के लिए टीम नहीं आई। स्थानीय स्तर पर जांच करने के आदेश बीएसए ने सभी एबीएसए को दिए थे। वो भी जांच पूरी तरह रुकी हुई है। बीएसए अरविंद पाठक का कहना है कि कमेटी अभी तक नहीं आई है। जब भी कमेटी आकर जांच करेगी, उसका जांच में पूरा सहयोग करेंगे। एबीएसए स्तर पर जांच किस स्तर पर पहुंची है, उसकी जानकारी लेंगे।
151 शिक्षकों को मिल चुकी है राहत
फिरोजाबाद। बीएड सत्र 2004-05 के मामले में 151 शिक्षक चयनित हुए थे। जिनके सूची में नाम थे, वो भी बचने के लिए इधर से उधर चक्कर लगा रहे थे। मगर मामला पूरी तरह ठंडे बस्ते में चला गया।