Breaking Posts

Top Post Ad

सिपाही भर्ती परीक्षा: गलत पर्चा बांटने पर सात नामजद, 18 जून को जिले के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा

इलाहाबाद : जून महीने में उप्र पुलिस और पीएसी की आरक्षी परीक्षा के दौरान पहली पाली की जगह दूसरी पाली का पेपर बांटने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है।
भर्ती बोर्ड लखनऊ के अपर सचिव सुरेश्वर कुमार की तहरीर पर धूमनगंज थाने में प्रधानाचार्य मोहन लाल, सेंटर मैनेजर इंस्पेक्टर पंकज तिवारी, टीसीएस के सेंटर सुप्रिटेंडेंट सौरभ कुंडू, इनविजिलेटर पवन कुमार शर्मा, नेहा यादव, शुभम यादव और हिमांशु श्रीवास्तव के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत एफआइआर गुरुवार देर रात दर्ज की गई।1बीते 18 जून को जिले के कई स्थानों पर लिखित परीक्षा हुई थी। धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा स्थित गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज भी परीक्षा केंद्र था। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए पेपर को ट्रक में लोड करने से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने व उसे बांटने के लिए अलग-अलग स्तर पर पुलिस अधिकारी, टाटा कंसलटेंसी के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद गुरु माधव प्रसाद में परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की जगह दूसरी पाली का पेपर अभ्यर्थियों को बांटा गया। परीक्षा कराने के बाद उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने गलत पेपर बांटने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की थी। विभागीय जांच में प्रधानाचार्य, इंस्पेक्टर समेत अन्य की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिस पर अब सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। इंस्पेक्टर धूमनगंज संदीप मिश्र ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है


No comments:

Post a Comment

Facebook