Breaking Posts

Top Post Ad

TGT-PGT चयन बोर्ड के खिलाफ आंदोलन की तैयारी, टीजीटी-पीजीटी की लिखित परीक्षा एकाएक स्थगित करने से अभ्यर्थियों में आया उबाल

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र के खिलाफ अब बड़ा आंदोलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। वजह यह है कि 2016 की प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी-पीजीटी की लिखित परीक्षा एकाएक स्थगित कर दी गई, साथ ही चयनितों का कालेज आवंटन आदि भी अब तक लटका है।
प्रतियोगी मोर्चा जल्द ही आंदोलन का एलान करेगा।1प्रतियोगियों का कहना है कि 2009, 2010 व 2013 के तमाम चयनितों का अब तक समायोजन नहीं हो सका है। चयन बोर्ड 2011 व 2013 की प्रतीक्षा सूची भी नहीं जारी कर रहा है। इंटरव्यू में न्यूनतम व अधिकतम अंक नए सिरे से तय किए जाएं, 2011 के अंतिम परिणाम में नाम के साथ कैटेगरी नहीं घोषित हो रही है। इन मामलों को लेकर अध्यक्ष व सचिव को कई बार अवगत कराया जा चुका है। प्रतियोगी यह मानते हैं कि इधर रिजल्ट तेजी से जारी हुए हैं लेकिन, उनका कालेज आवंटन आदि में देरी हो रही है। 2016 की परीक्षा की तारीख का जल्द एलान होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Facebook