लिखित परीक्षा में सफल कई अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव से
अनुरोध किया कि उनका मोबाइल नंबर बदल गया है। ऐसे में आवेदन करने में
परेशानी हो रही है।
इसके लिए परिषद सचिव ने अभ्यर्थियों को शपथ पत्र का
प्रारूप जारी किया है। उसमें नाम, पिता का नाम, निवासी, अनुक्रमांक, पुराना
व नया मोबाइल देना है। इसके अलावा अभ्यर्थी को खुद का पहचान पत्र आधार,
पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आइडी कार्ड में से कोई एक साक्ष्य देना होगा।
पूर्व में भरे आवेदन पत्र की प्रति व अन्य साक्ष्यों के साथ 10 रुपये की
नोटरी पर शपथ पत्र 26 अगस्त शाम चार बजे तक मांगा गया है। यह शपथ पत्र
परिषद मुख्यालय इलाहाबाद में ही स्वीकार होंगे।
0 Comments