- CTET शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी in hindiशिक्षा की सबसे अहम कड़ी शिक्षक है है जो प्राथमिक स्तर से व्यक्ति के विकास में अहम भूमिका निभाते है इसलिए शिक्षक का ओहदा हमेशा कुछ ऊँचा रहा है समय के साथ बहुत कुछ बदला लेकिन शिक्षक के प्रति सम्मान का भाव आज भी मौजूद है इसलिए शिक्षक के तौर पर करियर बनाने की तमन्ना रखने वाले कम नही हुए।अगर आप भी शिक्षक के तौर पर करियर बनाना चाहते है तो Central Teacher Eligibility Test (CTET) आपके लिए आगे बढने की एक राह बना सकता है।Central Board of Secondary Education (CBSE) की ओर से आयोजित Central Teacher Eligibility Test (CTET) शिक्षक के तौर पर करियर बनाने के लिहाज से ख़ास अहमियत रखता है। यदि आप शिक्षक बनना चाहते है तो बिना देरी किये CTET के लिए आवेदन करे। CBSE की ओर से आयोजित होने वाली CTET 2016 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आपके पास सितम्बर 2016 में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 18 जुलाई 2016 तक आवेदन का मौका है। आइये आज हम आपको CTET की आवेदन प्रक्रिया ,पाठ्यक्रम और तैयारी के बारे में विस्तार से बताते है।क्या है CTET। What is CTET in Hindiकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET कक्षा एक से आठवी तक के शिक्षक के तौर पर आवेदन के लिए पात्रता परीक्षा है। केन्द्रीय विद्यालय , नवोदय विद्यालय ,तिब्बती स्कूलों और CBSE से संबध स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए CTET पास करना जरुरी है इसमें उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। हालांकि CTET केवल केन्द्रीय विद्यालयों अथवा CBSE से संबधित स्कूलों के लिए है राज्यों के लिए यह मान्य नही , साथ हे CTET उतीर्ण करने के बाद मिलने वाला सर्टिफिकेट भी सात साल के लिए वैध होगा।कौन कर सकते है आवेदन How to Apply for CTETकक्षा एक से पांचवी के लिए : कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष ) या ग्रेजुएशन एवं Elementary Education में दो वर्षीय डिप्लोमाकक्षा 6 से 8 तक के लिए : ग्रेजुएशन 50 फीसदी अंको के साथ एवं Elementary Education में दो वर्षीय डिप्लोमा या B.ed. होना चाहिए। विस्तृत जानकरी के लिए notification देखे।कैसा होगा CTET का पैटर्न Pattern of CTET ExamCTET में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के होते है एक प्रश्न के लिए चार विल्कप होंगे , जिसमे से एक सही विकल्प को चुनना होगा और अभ्यर्थियों के लिए अच्छी बात यह है कि इसमें Negative marking का कोई प्रावधान नही है CTET के दो पेपर होंगे। Paper – I कक्षा एक से पांचवी तक का शिक्षक बनाने के लिए और Paper-II कक्षा छठी से आठवी तक का शिक्षक बनाने के लिए। ऐसे अभ्यर्थी जो दोनों Paper के लिए पात्र है और दोनों (Paper-I एवं Paper-II) पेपर देना चाहते है तो दोनों में शामिल हो सकते हैCTET का पाठ्यक्रम Syllabus of CTETPaper-I (कक्षा एक से पांच के लिए ) में 150 अंको में 150 प्रश्न होंगे , परीक्षा की ढाई घंटे की अवधि की होगी , इसमें बाल विकास और शिक्षण , भाषा I , भाषा II , गणित एवं पर्यावरण अध्ययन पर क्रमशः 3030 अंको में 30-30 प्रश्न होंगे।Paper-II (कक्षा 6 से 8 तक के लिए ) 150 अंक , 150 प्रश्न एवं ढाई घंटे की अवधि का होगा , इसमें बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य ) , भाषा-I (अनिवार्य ), भाषा-II (अनिवार्य ) , गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान के शिक्षक के लिए ) ,सामाजिक अध्ययन /सामाजिक ज्ञान (सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के लिए ) एवं किसी अन्य शिक्षक के लिए चौथे या पांचवे में से कोई एक पेपर ,तीन अनिवार्य विषय क्रमशः 30-30 अंक के प्रश्न होंगे एवं शिक्षण के अनुसार चौथे विषय के 60 अंक होंगे।तैयारी कैसे करे How to Prepare for CTET in Hindiकिसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरुरी यह है कि आप पाठ्यक्रम के साथ उस परीक्षा के पैटर्न को भी अच्छी तरह समझे। इसके लिए CTET के पाठ्यक्रम के साथ ही पिछले वर्षो के पेपर देखना उपयोगी होगा। सबसे पहले तो देखे कि आपके पास तैयारी का कितना समय बचा है और कौनसे विषय पर आपकी पकड़ अच्छी है और किस पर कम। इस आधार पर हर सेक्शन की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाये।CTET में बाल शिक्षा शास्त्र एक महत्वपूर्ण व अनिवार्य विषय है इसलिए बाल शिक्षाशास्त्र पर खास फोकस करे। प्रश्नों की प्रकृति को समझने और अपनी तैयारी का आंकलन करने के लिए पुराने प्रश्न पत्रों की मदद ले सकते है इससे आपके प्रश्नों को हल करने की गति का भी पता चलेगा और आप उसके अनुसार पेपर हल करने के लिहाज से अपना टाइम मैनेजमेंट बेहतर कर सकेंगे।CTET की तैयारी की बात हो रही है तो NCERT की किताबो का जिक्र जरुरी हो जाता है कक्षा एक से पांचवी एवं छठी से आठवी तक की NCERT की किताबे अवश्य पढ़े। सारे विषयों का अच्छे से अध्ययन करने के साथ प्रश्नों को हल करने के अभ्यास को भी अपनी तैयारी में शामिल करे। इसके साथ ही फ्लेईस परीक्षा में सफल हो चुके किसी अभ्यर्थी या शिक्षक से भी तैयारी से संबधित सलाह ले सकते है।Quick Notes for CTETCTET की आधिकारिक Website www.Ctet.nic.in से ऑनलाइन आवेदन करे। विस्तृत जानकारी Website में उपलब्ध notification से प्राप्त कर सकते है।परीक्षा शुल्क – पेपर I या पेपर II में से कोई एक पेपर दे रहे है तो 600 रूपये में तथा दोनों पेपर दे रहे है तो 1000 रूपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा (अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /Differently Able Person) के लिए 300 रूपये /500 रूपये )महत्वपूर्ण तिथिया : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2016 एमव आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2016 है परीक्षा का आयोजन 18 सितम्बर 2016 को किया जाएगा।तो मित्रो आपको CTET के बारे में पुरी जानकारी मिल गयी होगी और अगर आपको फिर भी CTET से जुडी जानकारी में कुछ संदेह हो तो बेझिझक अपने सवाल हमारे समक्ष रखे।
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की पहली किस्त अक्टूबर में, यह होगा सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य का मानदेय
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी