41556 शिक्षक भर्ती अपडेट: अब जो लोग फॉर्म भर रहे है बड़ी ही सावधानीपूर्वक इस फॉर्म को भरे एक गलती आपको खतरे में डाल सकती है- कृपया निम्न बिंदुओं पर ध्यान दे

नमस्कार*
((सभी लोगो 5 सितम्बर को नियुक्ति पत्र की शुभकामनाएं))
अब जो लोग फॉर्म भर रहे है बड़ी ही सावधानीपूर्वक इस फॉर्म को भरे एक गलती आपको खतरे में डाल सकती है

*कृपया निम्न बिंदुओं पर ध्यान दे*
केवल आपको फॉर्म में कॉलम 14,15,16,17,18 और 19 ही भरने है उसमें अपनी सभी डिटेल सही सही भरे।
👉🏻 *कॉलम 14*- केवल शिक्षामित्रों के लिये है।
👉🏻 *कॉलम 15*- जो विवाहित है वो yes करे।
👉🏻 *कॉलम 16*- इसमे 3 IDके विकल्प दिए गए है
(१) ड्राइविंग लाइसेंस
(२) पासपोर्ट
(3) निवास प्रमाण पत्र
इन तीनो में जिसके पास कोई भी 1 हो आप भर दे निवास सबके पास है इसीलिए ये ऑप्शन सबकी सहायता के लिए किया गया।
👉🏻 *कॉलम 17*- राष्ट्रीयता जिसमे सबको भारतीय लिखना है।
👉🏻 *कॉलम 18*- जो 5 साल से ज्यादा उत्तर प्रदेश में निवास कर रहा है वही yes करे।
👉🏻 *#कॉलम 19*- इसमे अपनी सुविधानुसार जिलों का चयन करें जहा आप आसानी पूर्वक नौकरी कर सके और नौनिहाल बच्चों का भविष्य उज्ज्वल कर सके।
*इतना करने मात्र से अब आप एक अध्यापक बन गए ।*
#मुबारक #हो।
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
कुछ विशेष परेशानी जो हमारे संज्ञान में लोगो की आयी उनका निदान-

👉🏻1⃣जिनका अंकपत्र प्रमाणपत्र किसी भी सेमेस्टर या किसी भी क्लास का हो उसमे क्रमांक में गलती या फॉर्म भरने में मिसिंग हुआ हो तो
केवल एक विकल्प एफिडेविट बनवाये और ज्यादा जानकारी के लिए BSA ऑफिस सम्पर्क करें।

👉🏻2⃣मोबाइल नो OTP की समस्या हल की जा चुकी है।

👉🏻3⃣निवास कोई भी हो फॉर्म भरने के पहले का होना चाहिए बस ध्यान ये रखो कि ऑनलाइन शो हो रहा हो।

👉🏻4⃣और डाक्यूमेंट से रिलेटेड कोई समस्या हो तो सबसे अच्छा आप BSA ऑफिस सम्पर्क करें लोगो से पूछ के आप गुमराह होंगे और कोई किसी का जिम्मेदार नही होगा।

👉🏻5⃣और टेट या किसी पुरानी डिटेल में कोई परिवर्तन नही हो रहा इसलिए जैसा है वैसे रहने दे या शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद पर अपनी बात रखे शायद कोई हल निकल सके।

👉🏻6⃣और ट्रांसफर को लेकर क्यों इतना परेशान है वैसे भी 3 साल के पहले ट्रांसफर नही होता तो पहले नियुक्ति लो फिर सोंचेंगे।

धन्यवाद।