68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में कम अंक मिलने से अभ्यर्थी परेशान

परीक्षा देने वाले तमाम अभ्यर्थियों का कहना है कि कार्बन कॉपी और उत्तर कुंजी के आधार पर उन्हें उत्तीर्ण प्रतिशत से अधिक अंक हासिल होने चाहिए लेकिन, वह अनुत्तीर्ण होने से हैरान हैं।
इसलिए हर हाल में कॉपी देखना चाहते हैं। प्रीती भारती ने कहा कि उन्हें 95 की जगह 48, कुलदीप को 106 की जगह 16, अंकित को 122 की सिर्फ 22 अंक ही मिले हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या और अधिक है। वह लगातार कार्यालय के सामने व अफसरों की चौखट पर कॉपी दिखाने की गुहार लगा रहे हैं।