लखनऊ : अपने बुढ़ापे के सहारे यानी पेंशन की रकम बाजार के जोखिम के
हवाले किए जाने से क्षुब्ध राज्य कर्मचारी और शिक्षक 29 से 31 तक कार्य
बहिष्कार करके सरकार को अपनी ताकत दिखाएंगे।
इन तीन दिनों में शिक्षकों ने
चॉक और कर्मचारियों ने कलम न उठाकर विरोध दर्ज कराने की तैयारी की है।
जिलों से लेकर तहसील स्तर तक इन तीन दिनों में होने वाले विरोध प्रदर्शनों
में प्रदेश के करीब 12 लाख कर्मचारियों के साथ आठ लाख बेसिक, माध्यमिक व
उच्च शिक्षकों के भी शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों ने नई पेंशन नीति पर असंतोष जताते हुए सरकार से न्यूनतम पेंशन गारंटी की मांग की है।
0 Comments