Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में जबरन अनुत्तीर्ण की गई सोनिका उन्नाव में कराएंगी काउंसिलिंग

इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में जबरन अनुत्तीर्ण की गई सोनिका देवी अब उन्नाव जिले की चयन काउंसिलिंग में प्रतिभाग करेंगी। सोनिका अनुत्तीर्ण इसलिए कर दी गई थी कि उनकी उत्तर पुस्तिका किसी दूसरे अभ्यर्थी से बदल गई है।
उसका अब तक पता नहीं चल सका है। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उन्हें काउंसिलिंग में शामिल कराने का निर्देश दिया था। उसी के अनुपालन में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। 1परिषदीय स्कूलों की शिक्षक भर्ती परीक्षा 27 मई को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने कराई थी। भर्ती का परिणाम जारी होने के बाद से लगातार अंक कम मिलने व जबरन अनुत्तीर्ण करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। करीब ढाई हजार अभ्यर्थी स्कैन कॉपी लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं और तमाम ने प्रकरण को कोर्ट में चुनौती दी है। अनुसूचित जाति की सोनिका देवी ने भी अनुत्तीर्ण करार दिए जाने के बाद स्कैन कॉपी हासिल करके उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जांच में सामने आया कि बार कोड गलत डालने से उसकी कॉपी बदल गई है। इस पर कोर्ट ने प्रकरण की जांच और अभ्यर्थी को काउंसिलिंग में शामिल कराने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने परिषद मुख्यालय को इस संबंध में पत्र भेजा था। परिषद सचिव ने अब बीएसए उन्नाव को निर्देश दिया है कि वे सोनिका देवी को काउंसिलिंग में औपबंधिक रूप से शामिल कराएं। नियुक्ति पत्र निर्गत करने के लिए परिषद मुख्यालय अलग से आदेश जारी करेगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts