- बी.एड. डिग्रीधारी को CTET प्राइमरी मे शामिल करने हेतु आज हाईकोर्ट मे आदेश हो गया, 2-3 दिन के बाद बी.एड. वाले CTET प्राइमरी मे आवेदन कर पायेंगे, देखें आदेश की प्रति
- यूपी में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 68500 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी,आवेदन करने की तारीख यहां देखें
- एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा : उत्तरकुंजी जारी किए बगैर स्कैनिंग रोकने की मांग , परीक्षा के परिणाम के लिए भी अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में घट सकता है पासिंग परसेंटेज
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में छूटे हुए अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
- खुशखबरी: यूपी में फिर शुरू होने वाली है टीचरों के 68500 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया
चिराग तले अंधेरा : योगी ने अपने बगल में बैठी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल का नाम लेकर कहा कि प्रदेश के आठ आकांक्षी (अति पिछड़े) जिलों में शामिल श्रवस्ती के 120 विद्यालय शिक्षक विहीन हैं। यह बेसिक शिक्षा मंत्री के पड़ोस का जिला है यानि चिराग तले ही अंधेरा है। फिर कहा कि मंत्री का जिला बहराइच भी आकांक्षी जिलों में शामिल है। यहां भी वहीं स्थिति होगी।
जहां सरकार भेजे वहां जाइए: योगी ने चयनित अभ्यर्थियों को नसीहत दी कि वे जिद छोड़कर वहां जाएं जहां सरकार उन्हें भेजे। दलालों से वे दूर रहें। उनसे प्रदेश के आठ आकांक्षी जिलों में अपनी सेवाएं देने का आह्वान किया।
बचपन में सीखा था कि बाल छोटे रखने हैं: मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले शिक्षक बच्चों को सफाई से रहने की नियमित शिक्षा देते थे। उन्हें बताते थे कि बाल और नाखून साफ व छोटे रखने हैं। फिर मुस्कुराते हुए बोले, ‘इसलिए मैंने बचपन में ही सीख लिया था कि बाल छोटे रखने हैं।’ इस पर ठहाका लगा।1तीन हजार को नियुक्ति पत्र : कार्यक्रम में बेसिक शिक्षक भर्ती में चयनित 3000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये गए। मुख्यमंत्री ने लखनऊ समेत 16 जिलों के 32 अभ्यर्थियों को खुद नियुक्ति पत्र दिए।
शेष सफल अभ्यर्थियों को हर हाल में बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरित करने का निर्देश दिया।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : आयोगों के प्रतिनिधियों के साथ होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पूछा कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं समय से आयोजित न कराने और परिणाम रोकने की आखिर क्या वजह है। पुनर्गठन के बाद आयोगों में तेजी आने के बजाय कार्य शिथिल हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। इस अहम बैठक में उप्र लोकसेवा आयोग, उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पुलिस भर्ती बोर्ड आदि के अध्यक्ष, सचिव व अन्य प्रतिनिधि पहुंचे।समारोह में लखनऊ की शालिनी को नियुक्ति-पत्र देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। साथ में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह’जागरण
- 68500 शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों के लिए सरकार का बड़ा कदम , शिक्षामित्रों को वेटेज अंक का लाभ देने का फैसला
- 68,500 शिक्षक भर्ती : विज्ञापन 18 अगस्त को , अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने शिक्षामित्रों का बढ़ाया हौसला
- 68500 शिक्षक भर्ती में दूसरे चरण के आवेदन 20 से!
- बीएड को सीटीईटी की अर्हता में शामिल करने की मांग को याचिका, एनसीटीई व सीबीएसई से हाईकोर्ट ने मांगा जवाबी हलफनामा
- अगली परीक्षा की करें तैयारी, अगली टीईटी व शिक्षक भर्ती का कार्यक्रम जल्द घोषित होगा: अपर मुख्य सचिव
- सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में 7224 शिक्षामित्र उत्तीर्ण, देखें प्रशिक्षण कोर्सवार रिजल्ट किस में कितने हुए पास
0 Comments