खुशखबरी: यूपी में फिर शुरू होने वाली है टीचरों के 68500 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर से टीचरों की बंपर वैकेंसी शुरू करने जा रही है। शिक्षा विभाग ने बंपर भर्ती का पूरा खाका तैयार कर लिया है और अब इसकी अधिकारिक घोषणा इसी महीने कर दी जाएगी। नई टीचर भर्ती भी 68500 पदों के लिए होगी और बहुत संभव है कि मौजूदा भर्ती के बचे हुए पदों को भी इसमें जोड़ दिया जाए।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में इसी महीने में 68500 पदों के लिए फिर से भर्ती की आधिकारिक सूचना जारी होगी। भर्ती परीक्षा के लिए मसौदा तैयार कर लिया गया है। दूसरे भर्ती बोर्ड व आयोग की परीक्षाओं से तिथियों की मैचिंग की जा रही है। जिन तारीखों पर दूसरे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होगी उन्हें तिथियों पर परीक्षाएं कराई जाएंगी। सितंबर 2018 से लेकर फरवरी 2019 तक इस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा संपन्न करा ली जाएगी, जिसमें TET परीक्षा भी शामिल है।