कौशांबी : बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वालों के
छह जालसाजों खिलाफ शुक्रवार को बीएसए की तहरीर पर मंझनपुर कोतवाली में
मुकदमा दर्ज कर कराया है।
जांच के बाद पुलिस इनकी गिरफ्तारी करेगी। करीब एक
महीने पहले जारी आदेश पर मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से हड़कंप मचा है।
एसओ मंझनपुर अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि बीएसए की तहरीर पर नागेंद्र
कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी पडरिया सोरांव इलाहाबाद, सुमित्र देवी पुत्री
सूर्यबली निवासी रायपुर रीठी पट्टी प्रतापगढ़, सना बानो पुत्री असलम खान
निवासी गठचंपा मऊआइमा इलाहाबाद, शेखरचंद्र पुत्र शिव गो¨वद सिंह निवासी
अजरुनपुर बछरन चित्रकूट, शारदा देवी पुत्री राजनारायण निवासी देवगलपुर
मऊआइमा इलाहाबाद, शैलजा सिंह पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी 46/2 म्योराबाद
इलाहाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 Comments