अनीता त्रिपाठी की कॉपी पर ओवर राइटिंग परीक्षा नियामक प्राधिकारी
कार्यालय से पिछले दिनों 119 अभ्यर्थियों को कोर्ट के आदेश पर कॉपी दी गई
थी, उसमें अनीता त्रिपाठी के एक प्रश्न के उत्तर में ओवर राइटिंग होना
सामने आया है।
ऐसे ही कुछ अभ्यर्थियों को कटिंग होने पर अंक दिए गए हैं तो
कुछ का मूल्यांकन नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों ने कहा कि इसकी शिकायत व उच्च
स्तरीय टीम से करेंगे।
0 Comments