BTC-2015 के तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट रुका, शिक्षक भर्ती के विवादित होने की आंच बीटीसी-2015 पर पड़ी, अब रिजल्ट को करना होगा इंतजार

इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 68500 शिक्षक भर्ती के विवादित होने की आंच बीटीसी-2015 के तृतीय सेमेस्टर पर पड़ रही है। बीटीसी तृतीय सेमेस्टर के 80 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट रविवार को घोषित होने वाला था, लेकिन वह रोक दिया गया।
चौथे सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन रविवार से होने वाला था, वह भी निरस्त हो गया। बताते हैं कि बीटीसी-2015 के तृतीय सेमेस्टर का रिजल्टघोषित होने में एक हफ्ते का समय लगेगा, क्योंकि जब नया अधिकारी कार्यभार संभालेंगे तो उसको समझने के बाद ही रिजल्ट घोषित होगा.