Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुरानी पेंशन के अतिरिक्त के हमें कुछ भी मंजूर नही , 25,26 और 27 को सरकार दिखा दीजिये कि.......................

सभी पेंशन विहीन कर्मचारियों, शिक्षक साथियों एवं अधिकारियों को सादर नमस्कार,
बिगुल बज चुका है।आधी से ज्यादा लड़ाई हम जीत चुके हैं।बस अब आप सबके सफलता के तरफ बढ़ते कदम थकने नही चाहिए।

पिछले कार्यक्रमों में आप सबने दिखा दिया कि आगामी सरकार उसी की बनेगी जिसको पेंशन विहीन युवा चाहेगा।इस डर से घबराकर हो सकता है सरकार हम सबकी एकता भी तोड़ने का प्रयास करे।पर मित्रों हमें भ्रमित नही होना है।हमारे संगठन के प्रांतीय नेतृत्व ने अगला कार्यक्रम 25,26 और 27 को दे दिया है।हमें पूर्ण रूपेण तालाबंदी करके दिखा देंना है कि हमारी एकता के आगे आपको झुकना ही होगा।वरना ये गुस्सा और क्षोभ 2019 के आम चुनाव में साफ दिखेगा।
तो साथियों आइये,25,26 और 27 को सरकार दिखा दीजिये कि यदि आपने हमारी एकता ही हमारी ताकत है।पुरानी पेंशन के अतिरिक्त के हमें कुछ भी मंजूर नही है।
राकेश यादव।
कर्मचारी,शिक्षक,अधिकारीपुरानी
पेंशन बहाली मंच।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts