Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2018 Exam Date: 18 नवंबर को होगी UPTET परीक्षा, दिसंबर से शुरू होगी 68,500 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

लखनऊ. UPTET 2018 Exam Date: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा यूपी में आयोजित यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का आयोजन अब 04 नवंबर की जगह 18 नवंबर 2018 को किया जाएगा. दरअसल यूपीबीईबी ने यूपीटीईटी 2018 के आवेदन करने की अंतिम तारीख और फिर फीस जमा करने की तारीख को आगे बढ़ाया था. जिसके कारण उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद को यूपीटेट 2018 परीक्षा की तारीख में भी फेरबदल करना पड़ा.

वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि यूपी में अब 95000 की जगह 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसबंर से शुरू होने की उम्मीद है. साथ ही उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2019 को किया जाएगा.
बता दें कि बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद बीटीसी अभ्यर्थियों ने इसका भारी विरोध किया था. बीटीसी 2015 के स्टूडेंट्स के भारी दबाव और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 4 नवंबर को होने के कारण यूपीबीईबी ने यूपीटेट 2018 परीक्षा को 04 नवंबर से 18 नवंबर के लिए टाल दिया है. वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर की पुन: परीक्षा 1 से 3 नवंबर तक आयोजित कराई जाएंगी, इस परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर में घोषित किया जाएगा.

बता दें कि 18 नवंबर को यूपीटीईटी 2018 परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) के शिक्षकों के लिए और दूसरा पेपर उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6-8) के शिक्षकों के लिए होगा. यूपीटेट 2018 परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे. परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में से 90 अंक (60 फीसदी) और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 में से 82 (55 फीसदी) अंक प्राप्त करने होंगे. यूपीटेट 2018 परीक्षा को हल करने के लिए 2.30 घंटा का समय दिया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts