अभ्यर्थियों का तर्क था कि यूपीटीईटी में कम से 10 से 12 लाख आवेदन आने की संभावना है। अभी लगभग दो लाख अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण किया है, ऐसे में अभी 90 फीसदी आवेदन किया जाना शेष है।
टीईटी आवेदन नहीं कर पाने से परेशान प्रदेश भर के अभ्यर्थी सोमवार को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा नियामक कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थी वेबसाइट की गड़बड़ी दूर करने केलिए सचिव से आश्वासन चाह रहे थे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि दो दिन में परेशानी दूर नहीं हुई तो चार अक्तूबर को दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा। उधर, बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने कहा कि मंगलवार को स्थिति का जायजा लेने और अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर निर्णय किया जाएगा।