इलाहाबाद में शिक्षक भर्ती से जुड़े अफसरों की लापरवाही, टीईटी 2018 के अभ्यर्थियों पर भारी पड़ रही है. पिछले सात दिनों से टीईटी वेबसाइट का सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं. टीईटी के सर्वर में आयी दिक्कतों से अफसर सरकार की भी किरकिरी करा रहे हैं.
दरअसल अभ्यर्थियों को वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी न मिलने के चलते उन्हें फीस जमा करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. कई अभ्यर्थियों का कई बार फीस का रुपया भी खाते से कट गया है. पूरी तरह से फार्म सबमिट न होने के चलते अभ्यर्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. UP Police में निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास हैं तो जल्द से जल्द करें आवेदन ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन न कर पाने से परेशान हजारों अभ्यर्थियों ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने जल्द सर्वर सही कराये जाने और आवेदन की तिथि चार अक्टूबर से बढ़ाये जाने की भी मांग की है. ताकि सभी अभ्यर्थी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर टीईटी की परीक्षा में सम्मिलित हो सकें
0 Comments