Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चार साल से गायब तीन शिक्षक होंगे बर्खास्त

अमेठी : विकास क्षेत्र जगदीशपुर के तीन शिक्षक ऐसे हैं, जो पिछले चार वर्षो से विद्यालय में नहीं आ रहे हैं। लगातार चार वर्षो से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर जल्द बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए बीएसए ने सभी शिक्षकों को नोटिस भेजकर पक्ष रखने को कहा है। इनमें लखनऊ के विराट खंड निवासी सीमा श्रीवास्तव जिले के प्राथमिक विद्यालय कमरौली में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। वहीं, प्रतापगढ़ के सराय बहेलिया रामपर गौरी निवासी मनोज कुमार सिंह जिले के बाबूपुर सरैया उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। उक्त दोनों शिक्षक वर्ष 2014 के क्रमश: मार्च व अगस्त से विद्यालय में नदारद चल रहे हैं, जबकि इलाहाबाद के जाहिदपुर लाल गोपालगंज सोरांव निवासी रेहाना खातून जिले के बन भरिया प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। उक्त शिक्षिका वर्ष 2016 से लगातार विद्यालय में गैर हाजिर है। बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि समय बीतने के बाद भी स्पष्टीकरण न मिलने पर सभी शिक्षकों की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts