उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने यूपीटीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in चलने लगी है। दऱअसल यूपीटीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in खोलने पर पहले मैसेज आ रहा था कि शाम 6 बजे के बाद वेबसाइट उपलब्ध होगी लकेिन अब यह चलने लगी है।
दऱअसल वेबसाइट के सर्वर को नए सर्वर पर माइग्रेशन किया जा रहा था। हालांकि वेबसाइट रात 12 से 12:30 तक मेंटेनेंस में रहेगी।
0 Comments