6 जनवरी को होनी है यूपी असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा, पैटर्न जानकर ऐसे करें तैयारी

UP Assistant Teacher Exam Pattern : एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड सोमवार को जारी किया जा चुका है। एडमिट कार्ड विभाग की ऑफिशियल एडमिट कार्ड पाने के लिए atrexam.upsdc.gov.in पर लॉग इन कर पा सकते है। यूपी में सहायक शिक्षकों के 9000 पदों पर भर्तियां होनी है इसके लिए 6 जनवरी को एग्जाम आयोजित हो रहे हैं। सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश के करीब 900 केंद्रों पर होनी हैं। यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी।

सहायक सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में करीब 4 लाख 30 हजार 479 उम्मीदवारों की भाग लेने की उम्मीद है। परीक्षा की तारीख नजदीक है। ऐसे में जरूरी है कि इसकी तैयारी तेज कर दी जाए। इसके साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि इस परीक्षा का पैटर्न क्या है। 1000 पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए आपको जॉब पाने के चांसेस जाते हैं इसलिए आप की तैयारी पैटर्न के हिसाब से होनी चाहिए।


परीक्षा का पैटर्न ऐसा होगा
भाषा (हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत)- 40 सवाल, 40 अंक
विज्ञान-  10 सवाल, 10 अंक
गणित-  20 सवाल, 20 अंक
पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन-  10 सवाल, 10 अंक
शैक्षणिक कौशल-  10 सवाल, 10 अंक
बाल मनोविज्ञान-  10 सवाल, 10 अंक
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- 05 सवाल, 05 अंक
करंट अफेयर-  30 सवाल, 30 अंक
जीवन कौशल प्रबंधन और योग्यता (Life Skill Management And Aptitute)- 10 सवाल, 10 अंक
रीजनिंग एप्टीट्यूड-  05 सवाल, 05 अंक
कुल सवाल- 150
कुल अंक- 150
समय- 150 मिनट