Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती परीक्षा : बिना मार्कशीट और आईडी प्रूफ के नहीं मिलेगी परीक्षा मे एंट्री

शिक्षक भर्ती परीक्षा छह जनवरी को प्रस्तावित होने जा रही है| इस परीक्षा मे छात्र-छात्राओं को आईडी प्रूफ, मार्कशीट और एडमिट कार्ड के बिना किसी भी स्थिति में एंट्री नहीं मिलेगी। छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन में जो पहचान पत्र दर्ज किया है, केवल उसे ही एग्जाम सेंटर पर मूल रूप में लाना होगा।
छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा। यदि आवेदन में दर्ज पहचान पत्र के आलावा कोई दूसरा पहचान पत्र लाए तो छात्रों परीक्षा मे एंट्री नहीं दी जाएगी । छात्रों को बीएड, बीटीसी की मूल मार्कशीट अथवा प्रमाणित मार्कशीट भी हर हाल में साथ लाना अनिवार्य हैँ|

शासन और प्रशासन दवारा क्या कड़े प्रबंध किए गए है इस परीक्षा के लिए :

दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में शासन और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। एक बार पेपर शुरू होने के दस मिनट बाद छात्रों को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी । शासन और प्रशासन के निर्देशों अनुसार छात्रों को सर्वाधिक फोकस अपने पहचान पत्र, एडमिट कार्ड, मार्कशीट और पेन पर करना है। छात्रों को केंद्र पर केवल इन चार चीजों को ही लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है।सवालों का जवाब देने के लिए स्टूडेंट को काले बॉल प्वाइंट पेन का ही उपयोग करना होगा। परीक्षा के बाद छात्रों को ओएमआर की कॉर्बन कॉपी दी जाएगी।

किन -किन  नियमो का पालन करना है  शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए  उम्मीदवारों को , आइये जानते है :


  1. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को आधा घंटा पहले ही एंट्री दी जाएगी,एक बार पेपर शुरू होने के दस मिनट बाद छात्रों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  2. सवालों का जवाब देने के लिए स्टूडेंट को काले बॉल प्वाइंट पेन का ही उपयोग करना होगा।
  3. छात्रों को  पहचान पत्र, एडमिट कार्ड, मार्कशीट केवल इन चार चीजों को ही लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है|
  4. ओएमआर में सवालों का जवाब देने के बाद छात्रों को हल किए गए प्रश्नों की संख्या शब्दों और अंकों में लिखना जरूरी है|
  5. ओएमआर सीट पर किसी तरह की कटिंग, ओवर राइटिंग अथवा व्हाइटनर लगा होने पर पेपर का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा|
  6. परीक्षा हॉल  में पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, डाक्युपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल, कैलकुलेटर की सुविधा वाली घड़ियां, मुद्रित और लिखित सामग्री, कागज के टुकडे़, मोबाइल फोन, पेजर और अन्य किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक सामान  लाना प्रतिबंधित है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts