बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में 41 हजार 556 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के
अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर
प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के
निराकरण की मांग की। साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के
पदाधिकारियों को सत्यापन न होने व वेतन जारी न होने की जानकारी देकर आवश्यक
कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने बताया कि नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन नहीं कराया जा रहा है। जो जल्द ही कराया जाना जरूरी है। पुलिस वेरीफिकेशन की भी शुरूआत नहीं की गई है। बताया कि सत्यापन न होने की वजह से वेतन जारी नहीं हुआ और वेतन न मिलने की वजह से आर्थिक रूप से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बाहरी जिलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं के सामने ज्यादा समस्या है। शिक्षक संघ के जिला संयोजक संजीव शर्मा ने जल्द ही सत्यापन का कार्य पूरा कराकर वेतन जारी कराने में सहयोग करने और सहसंयोजक उदयवीर ¨सह ने नवनियुक्त शिक्षकों का हरसंभव साथ देने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन नहीं कराया जा रहा है। जो जल्द ही कराया जाना जरूरी है। पुलिस वेरीफिकेशन की भी शुरूआत नहीं की गई है। बताया कि सत्यापन न होने की वजह से वेतन जारी नहीं हुआ और वेतन न मिलने की वजह से आर्थिक रूप से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बाहरी जिलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं के सामने ज्यादा समस्या है। शिक्षक संघ के जिला संयोजक संजीव शर्मा ने जल्द ही सत्यापन का कार्य पूरा कराकर वेतन जारी कराने में सहयोग करने और सहसंयोजक उदयवीर ¨सह ने नवनियुक्त शिक्षकों का हरसंभव साथ देने का आश्वासन दिया है।
0 Comments