Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक खुद को नौकर न समझें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षक खुद को नौकर न समझें
बेसिक शिक्षा मंत्री ने दी गुरु की गरिमा बनाए रखने की सीख
मऊरानीपुर (झांसी)। शिक्षक अपने आप को नौकर न समझें। गुरु का दर्जा बहुत बड़ा होता है, वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखें। यह बात प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने ब्लाक संसाधन केंद्र रूपा धमना में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं आरटीई मेले में कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कई समस्याएं हैं, वह उनका समाधान करेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग से भ्रष्टाचार हटाने का दावा भी किया। विधायक डा. रश्मि आर्य ने शिक्षकों से गुणवत्ता परक शिक्षा देने की अपील की।
विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने शिक्षकों द्वारा की जा रही विद्यालय के समय परिवर्तन का समर्थन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा राय ने शिक्षकों से परिषदीय विद्यालयों में प्राइवेट विद्यालयों की भांति शिक्षा स्तर को सुधारने पर जोर दिया। सपा जिलाध्यक्ष सुदेश पटेल ने गुरुओं के सम्मान को सर्वोपरि बताया।
एडी बेसिक नीना उदैनिया, बालकृष्ण नायक, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्रा ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। इस मौके पर उप बेसिक शिक्षा अधिकारी सीपी वर्मा, अखिलेश वर्मा, चंद्रकांत रावत, जमील अहमद, नीतू वर्मा, सुरेंद्र सिंह यादव, राजेश लिटौरिया, अजय यादव, संजीव तिवारी, कमलेश परिहार, माधव मिश्रा, विवेक माहेश्वरी, अरुण प्रताप सिंह, रघुराज सिंह सोलंकी, रामजी गुप्ता, पंकज पाठक, ओमपाल सिंह भदौरिया, मुकेश त्रिपाठी, नीरज शर्मा, वसंत पटेल, धीरेंद्र सिंह परिहार, रवि कुशवाहा, नीरज शर्मा, मोतीलाल राय, महेंद्र राजपूत, जयप्रकाश खरे, हरीशंकर यादव, अजय सिंह परिहार, अभिषेक पाठक, दिलीप, रुचि रिछारिया, मुक्ति पहारिया, रजनी सोनी, मोहनी बबेले, रामगोपाल गुप्ता, जितेन्द्र दीक्षित, कीर्ति यादव आदि मौजूद रहे। संचालन सियाराम चतुर्वेदी ने तथा आभार व्यक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने व्यक्त किया।
नगर अध्यक्ष शिक्षक संघ विवेक माहेश्वरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने नगर क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Facebook