प्रदेश सरकार का सबसे बडा शिक्षा घोटाला सामने आया है। उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में हो रही भर्ती के नाम पर लाखों रुपये लिये जा रहे है। पैसे देकर बनने वाले शिक्षक छात्र-छात्राओं का भविष्य अंकारमय बना देंगे जिससे आगे आने वाले समय में युवा पीढी का क्या भविष्य होगा।
भ्रष्टाचार व पैसे देकर हो रही भर्ती को रोकने के लिये भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व पदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही हैं अगर यह भर्ती नही रोकी गई तो पूरे प्रदेश में इस भर्ती को रोकने के लिये आन्देलन करेंगेे।
मंगलवार को महाराज छत्रसाल बुन्देलखण्ड आश्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि सपा सरकार का सबसे बडा घोटाला सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की भर्ती में लाखों रुपये लेकर नाकारा व निकम्मों की भर्ती की जा रही है। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त जूनियर स्कूलों में सपा सरकार द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। जिसमें 1400 शिक्षक, 800 प्रधानाचार्य व 600 लिपिकों की भर्ती की जा रही है। प्रधानाचार्य की भर्ती के लिये 25 लाख रुपये की धनराशि लेकर शिक्षामंत्री, बीएसए व प्रबंधक ले रहे है। 1400 शिक्षको की भर्ती के लिये प्रत्येक से 20-20 लाख रुपये वसूले जा रहे है।
जबकि 600 लिपिकों में से प्रत्येक से 15-15 लाख रुपये लेकर भर्ती किये जा रहे है। सरकार पैसे लेकर निकम्मे अभ्यर्थियों को शिक्षक बना रही है। भ्रष्टाचार द्वारा नियुक्त शिक्षक छात्रों का कैसा भविष्य बनायेगा और यह छात्र कैसाा भारत बनायेंगे यह बात लोग भर्ती भांति समझ सकते हैं। शिक्षक भर्ती घोटाला तथा इस सरकार के अन्य कार्यो में भी घोटालेवाजी की जा रही है।
सपा सरकार को आगामी पंचायत चुनाव व आने वाले 2017 के विधान सभा चुनाव में हार का मुंह देखना पडेगा। उन्होनेे कहा है कि पैसे लेकर की जा रही भर्ती को रोकने के लिये हम पूरे उत्तर प्रदेश में आन्दोलन कर धरना प्रदर्शन करेंगे। पैसे लेकर हो भर्ती हो रहे शिक्षकों द्वारा युवा पीढी का भविष्य वर्वाद होने से बचायेगे।
वार्ता में विद्यार्थी संगठन संयोजक शंकर प्रसाद, संगठन मंत्री विजय प्रताप, सह जिला संयोजक उमेश कुशवाहा, संजय राना, भरत कुशवाहा, देवेन्द्र, गौरव साहू आदि उपथित रहे।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
0 Comments