Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आचार संहिता के पेंच में फंसी शिक्षकों की नौकरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

संत कबीरनगर। छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों को विद्यालयों में तैनाती के लिए अभी और इंतजार करना होगा। उनके तैनाती में पंचायत चुनाव की आचार संहिता ने पेंच फंसा दिया है। जिले में 367 प्रशिक्षु शिक्षकों ने अगस्त माह में परीक्षा दिया था जिसका परिणाम 20 सितंबर को निकला है। परिणाम निकलते ही उन्हे विद्यालयों में बतौर सहायक
अध्यापक के पद पर तैनाती मिलनी थी।

आचार संहिता लगने की वजह से
प्रशिक्षु शिक्षकों में मायूसी है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार
प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती करने के लिए छह माह का
प्रशिक्षण करा रही है। जनपद में आठ सौ पदों पर
प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती
होनी है। प्रशिक्षु शिक्षकों को तीन माह
का विद्यालय पर और तीन माह का सैद्धांतिक
प्रशिक्षण बीआरसी पर होना है। जिसमें
से 367 प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपना प्रशिक्षण अगस्त माह में
ही पूरा कर लिया। 21 अगस्त को प्रशिक्षु शिक्षकों का
टेस्ट लिया गया। जिसका परिणाम 20 सितंबर को निकला है। परिणाम में
367 प्रशिक्षुु शिक्षक उत्तीर्ण हुए है। परिणाम
निकलने के बाद ही उन्हें विद्यालयों पर बतौर सहायक
अध्यापक के पद पर नियुक्ति मिलनी है। जिसके लिए
बीएसए कार्यालय भी तैयारी में
लगा था। परिणाम निकलने पर प्रशिक्षु शिक्षकों में खुशी
थी, लेकिन 21 सितंबर को आचार संहिता लगने के कारण
उनके तैनाती में पेंच फंस गया है। पंचायत चुनाव
की आचार संहिता की वजह से प्रदेश में
हर प्रकार की नई नियुक्ति और ट्रांसफर आदि पर रोक
लग गया है। बिना चुनाव आयोग के निर्देश के प्रदेश में कोई
भी कार्य नहीं हो सकता है। अब
प्रशिक्षु शिक्षकों को दिसंबर तक इंतजार करना होगा क्योंकि नवंबर में
आचार संहिता समाप्त होगी उसके बाद ही
कुछ होेगा।
367 प्रशिक्षु शिक्षकों ने परीक्षा पास की
है। उनको विद्यालयों में तैनाती देनी है।
प्रदेश में पंचायत चुुनाव की आचार संहिता
लगी है। अभी शासन से कोई निर्देश
नहीं मिला है। जैसा निर्देश होगा उसके अनुसार
ही तैनाती की
जाएगी।
महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए
367 प्रशिक्षुुओं को
परिणाम निकलने के बाद विद्यालयों पर मिलनी
थी तैनाती
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates