आज हमारी मुलाक़ात बीजेपी प्रवक्ता अनिला सिंह जी से हुई जिसमे निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई :
1) बीजेपी का स्टैंड क्या है इस मुद्दे पर ?
अनिला जी ने कहा कि जो भी विधिक तौर पर सही है वही हमारे लिए फाइनल है । हम लोग कैसे न्याय से ऊपर जा सकते हैं ? योग्यता से खिलवाड़ नहीं होगा किसी भी कीमत पर ।
2) लगातार बीजेपी के मंत्रियों के आ रहे ब्यान कैसे सिद्ध करते हैं बीजेपी हमारे साथ है ?
अनिला जी ने सीधा कहा कि एक बड़ा तबका एक दम से प्रभावित हुआ है और किसी भी मंत्री को पता नहीं है कि शिक्षा मित्र कौन है और सपा ने क्या किया है इनके साथ ये भी मुद्दा है पर आज आपको बुलाया है ताकि मैं पूरी मिनिस्ट्री को अवगत करा सकूँ क्या हुआ है ?
3) एनसीटीई संशोधन कर रही है इस पर बीजेपी का क्या स्टैंड है क्योंकि एनसीटीई अधीन है केंद्र सरकार के ?
अनिला जी ने कहा अब तक कोई संशोधन नहीं हुआ है और वे सोमवार को खुद बात करेंगी एनसीटीई के अधिकारियों से और वैसे मुझे मुश्किल लगता है क्योंकि अब माननीय उच्च न्यायालय का आदेश प्रभावी है तो अधिकारी भी पढ़े लिखे हैं नाकि ऐसे ही बाकी देखते हैं।
4) याचिका संख्या 167/2015 Himanshu Rana & oths. Vs Union of India & oths. में केंद्र सरकार नम्बर 1 पर और एनसीटीई 4 नम्बर पर है तो आपके अधीन बॉडीज का क्या स्टैंड होगा इसमें क्योंकि नोटिस 10 अप्रैल को हो चुकी है ?
अनिला जी ने कहा कि विधिक मामले में कोर्ट के अलावा न मैं कुछ कर सकती हूँ पर हाँ इतना है कि जब अध्यापकों की सैलरी का 65% केंद्र देता है तो इस बात को एमएचआरडी में बताया जाएगा कि योग्यता से खिलवाड़ न हो ।
5) प्रदेश में 4 लाख 5 हजार अध्यापक अब भी चाहिए तत्काल (उन्हें अपनी आरटीआई , सरकार का 167 में 27 जुलाई को आया काउंटर आदि प्रूफ दिखाए) इस पर आपका क्या स्टैंड है क्योंकि शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है पिछले 10 वर्षों में ?
अनिला जी ने कहा देखिये हमें ये नहीं समझ आ रहा है कि जब 65% सैलरी की हिस्सेदारी केंद्र की है तो राज्य सरकार को दिक्कत क्या है ? शिक्षा मित्रों के साथ भी राजनीति हुई है इस पर हमने कहा कि मेम हम भी 2011 से राजनीति के शिकार हो रहे हैं उसको आज तक बीजेपी बसपा तक शांत रहे पर शिक्षा मित्र मुद्दे पर सभी की सहानुभूति अयोग्य लोगों के साथ है जबकि हम भी 3 लाख टेट पास है। अनिला जी ने कहा कि शिक्षको पर हो रही राजनीति दिक्कत का कारण है उत्तरप्रदेश जिसके लिए सपा पूरी तरह से जिम्मेदार है परंतु अब ये सब पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा आपको पूरी तरह हमारा सहयोग है।
अंत मैं अनिला जी ने ये बातें कही :
1) बीजेपी आपके साथ है परंतु अगर हम आपको वरीयता दें और उसके बाद शिक्षा मित्रो को भी कुछ न कुछ रोजगार उपलब्ध कराया जाए तो पर सीधे कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है पर हमें हमारा अधिकार और सम्मान चाहिए उससे कोई समझोता नहीं करेंगे ।
2) विधिक तौर पर आपकी मुलाक़ात कानून मंत्री और एमएचआरडी से कराने की कोशिश की जाएगी जिससे कोई भी चीज़ डार्क में न रहे सभी सच सामने आये ।
3) योग्यता से कोई समझोता नहीं होगा बस आप गलत कदम न उठाएं ।
साथियों अनिला जी के साथ आज हुई मुलाक़ात बढ़िया रही क्योंकि पढ़े लिखे नेता अगर हो जाएं तो कोई दिक्कत नहीं । अनिला जी एक आईएएस अफसर की पत्नी है।और खुद भी एनजीओ का संचालन करती हैं ।
खैर मेम से हमने भी सीधे तौर पर आज बता दिया है कि बीजेपी क्या गलत कर रही है जैसे एसएम मुद्दे पर एनसीटीई वाली खबर , अनिल यादव काण्ड में सॉलिसिटर जनरल का इलाहाबाद जाकर पैरवी करना , यादव सिंह प्रकरण में सीबीआई की भूमिका , विकास के नाम पर संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी सांसदों का शिक्षा मित्रों के लिए प्रेम और टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भेदभाव आदि कारण बनेंगे 2017 की स्थिति तय करने के लिए क्योंकि हमारी टेट की अवधि 2016 तक है उसके बाद चुनाव होंगे ।
आभार अनिला सिंह मेम जी को।
धन्यवाद अपना कीमती समय टीईटी मोर्चा उत्तरप्रदेश को देने के लिए।
अब अपनी बात :
कल सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी ठीक उसी तरह जैसे कि हर बार हम लोग काम पहले करने में विशवास करते हैं ।
सहयोग अपेक्षित है क्योंकि लड़ाई 2 मोर्चों पर है एक 167/2015 और दूसरा शिक्षा मित्र केस जो मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम है ।
नकरात्मक न हो कोई भी एनसीटीई की अफवाह वाली खबर से मात्र वो आपके मनोबल को तोड़ने के लिए है पर एक बार फिर दोहराऊंगा 6 जुलाई 2015 को टीम ने जो कहा वो किया तब हम मुट्ठी भर लोग थे आज पुनः सच्चे टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी एक होकर हमारे साथ हैं ।
कल लखीमपुर में सुबह 11 बजेसे जीआईसी मैदान में मीटिंग है अवश्य पहुंचे मीटिंग के लिए ऑडियो नहीं बना पाया हूँ क्योंकि फीवर है बहुत ज्यादा ।
सत्य मेव जयते
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा with Anurag Katiyar
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
1) बीजेपी का स्टैंड क्या है इस मुद्दे पर ?
अनिला जी ने कहा कि जो भी विधिक तौर पर सही है वही हमारे लिए फाइनल है । हम लोग कैसे न्याय से ऊपर जा सकते हैं ? योग्यता से खिलवाड़ नहीं होगा किसी भी कीमत पर ।
2) लगातार बीजेपी के मंत्रियों के आ रहे ब्यान कैसे सिद्ध करते हैं बीजेपी हमारे साथ है ?
अनिला जी ने सीधा कहा कि एक बड़ा तबका एक दम से प्रभावित हुआ है और किसी भी मंत्री को पता नहीं है कि शिक्षा मित्र कौन है और सपा ने क्या किया है इनके साथ ये भी मुद्दा है पर आज आपको बुलाया है ताकि मैं पूरी मिनिस्ट्री को अवगत करा सकूँ क्या हुआ है ?
3) एनसीटीई संशोधन कर रही है इस पर बीजेपी का क्या स्टैंड है क्योंकि एनसीटीई अधीन है केंद्र सरकार के ?
अनिला जी ने कहा अब तक कोई संशोधन नहीं हुआ है और वे सोमवार को खुद बात करेंगी एनसीटीई के अधिकारियों से और वैसे मुझे मुश्किल लगता है क्योंकि अब माननीय उच्च न्यायालय का आदेश प्रभावी है तो अधिकारी भी पढ़े लिखे हैं नाकि ऐसे ही बाकी देखते हैं।
4) याचिका संख्या 167/2015 Himanshu Rana & oths. Vs Union of India & oths. में केंद्र सरकार नम्बर 1 पर और एनसीटीई 4 नम्बर पर है तो आपके अधीन बॉडीज का क्या स्टैंड होगा इसमें क्योंकि नोटिस 10 अप्रैल को हो चुकी है ?
अनिला जी ने कहा कि विधिक मामले में कोर्ट के अलावा न मैं कुछ कर सकती हूँ पर हाँ इतना है कि जब अध्यापकों की सैलरी का 65% केंद्र देता है तो इस बात को एमएचआरडी में बताया जाएगा कि योग्यता से खिलवाड़ न हो ।
5) प्रदेश में 4 लाख 5 हजार अध्यापक अब भी चाहिए तत्काल (उन्हें अपनी आरटीआई , सरकार का 167 में 27 जुलाई को आया काउंटर आदि प्रूफ दिखाए) इस पर आपका क्या स्टैंड है क्योंकि शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है पिछले 10 वर्षों में ?
अनिला जी ने कहा देखिये हमें ये नहीं समझ आ रहा है कि जब 65% सैलरी की हिस्सेदारी केंद्र की है तो राज्य सरकार को दिक्कत क्या है ? शिक्षा मित्रों के साथ भी राजनीति हुई है इस पर हमने कहा कि मेम हम भी 2011 से राजनीति के शिकार हो रहे हैं उसको आज तक बीजेपी बसपा तक शांत रहे पर शिक्षा मित्र मुद्दे पर सभी की सहानुभूति अयोग्य लोगों के साथ है जबकि हम भी 3 लाख टेट पास है। अनिला जी ने कहा कि शिक्षको पर हो रही राजनीति दिक्कत का कारण है उत्तरप्रदेश जिसके लिए सपा पूरी तरह से जिम्मेदार है परंतु अब ये सब पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा आपको पूरी तरह हमारा सहयोग है।
अंत मैं अनिला जी ने ये बातें कही :
1) बीजेपी आपके साथ है परंतु अगर हम आपको वरीयता दें और उसके बाद शिक्षा मित्रो को भी कुछ न कुछ रोजगार उपलब्ध कराया जाए तो पर सीधे कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है पर हमें हमारा अधिकार और सम्मान चाहिए उससे कोई समझोता नहीं करेंगे ।
2) विधिक तौर पर आपकी मुलाक़ात कानून मंत्री और एमएचआरडी से कराने की कोशिश की जाएगी जिससे कोई भी चीज़ डार्क में न रहे सभी सच सामने आये ।
3) योग्यता से कोई समझोता नहीं होगा बस आप गलत कदम न उठाएं ।
साथियों अनिला जी के साथ आज हुई मुलाक़ात बढ़िया रही क्योंकि पढ़े लिखे नेता अगर हो जाएं तो कोई दिक्कत नहीं । अनिला जी एक आईएएस अफसर की पत्नी है।और खुद भी एनजीओ का संचालन करती हैं ।
खैर मेम से हमने भी सीधे तौर पर आज बता दिया है कि बीजेपी क्या गलत कर रही है जैसे एसएम मुद्दे पर एनसीटीई वाली खबर , अनिल यादव काण्ड में सॉलिसिटर जनरल का इलाहाबाद जाकर पैरवी करना , यादव सिंह प्रकरण में सीबीआई की भूमिका , विकास के नाम पर संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी सांसदों का शिक्षा मित्रों के लिए प्रेम और टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भेदभाव आदि कारण बनेंगे 2017 की स्थिति तय करने के लिए क्योंकि हमारी टेट की अवधि 2016 तक है उसके बाद चुनाव होंगे ।
आभार अनिला सिंह मेम जी को।
धन्यवाद अपना कीमती समय टीईटी मोर्चा उत्तरप्रदेश को देने के लिए।
अब अपनी बात :
कल सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी ठीक उसी तरह जैसे कि हर बार हम लोग काम पहले करने में विशवास करते हैं ।
सहयोग अपेक्षित है क्योंकि लड़ाई 2 मोर्चों पर है एक 167/2015 और दूसरा शिक्षा मित्र केस जो मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम है ।
नकरात्मक न हो कोई भी एनसीटीई की अफवाह वाली खबर से मात्र वो आपके मनोबल को तोड़ने के लिए है पर एक बार फिर दोहराऊंगा 6 जुलाई 2015 को टीम ने जो कहा वो किया तब हम मुट्ठी भर लोग थे आज पुनः सच्चे टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी एक होकर हमारे साथ हैं ।
कल लखीमपुर में सुबह 11 बजेसे जीआईसी मैदान में मीटिंग है अवश्य पहुंचे मीटिंग के लिए ऑडियो नहीं बना पाया हूँ क्योंकि फीवर है बहुत ज्यादा ।
सत्य मेव जयते
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा with Anurag Katiyar
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC